विस चुनाव को लेकर कमर कस रहे पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, कर रहे पब्लिक मीटिंग
लुधियाना 28 मार्च। विधानसभा हल्का लुधियान वैस्ट में होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण भी चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रहे हैं और पब्लिक मीटिंग का दौर शुरू कर दिया है।
इसी हल्के से दो बार विधायक रहते कैबिनेट मंत्री बने आशु ने शुक्रवार देर शाम बीआरएस नगर इलाके में पब्लिक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते गंभीर इल्जाम लगाए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार में उनके मंत्री और इलाका विधायक रहते इस हल्के में बेहिसाब विकास प्रोजेक्ट शुरू किए गए। जबकि आप सरकार के पिछले तीन साल के राज में एक भी कोई नया प्रोजेक्ट इस इलाके में नहीं लग सका।
उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर तंज करते कहा कि सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के लिए सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग इस इलाके में भी लगाती रही है। दरअसल जिन कामों को सरकार और उसके प्रतिनिधि नए प्रोजेक्ट कहते हैं, वह सब प्रशासनिक कार्य हैं, जो रूटीन में कराए जाते हैं। मसलन सड़कों की मरम्मत गलियां बनवाना, यह सब रूटीन वर्क है। इस उप-चुनाव में जनता सरकार का रिपोर्ट कार्ड देखकर खुद ही फैसला कर देगी।
कांग्रेस और आप का सीधा मुकाबला !
यहां काबिलेजिक्र है कि इस विस उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप ने सबसे पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावप्र चार अभियान में बढ़त बना रखी है। ऐसे में अगर कहीं कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करने में देरी करती है तो उसका सियासी नुकसान हो सकता है। हालांकि सियासी जानकार मान रहे हैं कि आप और कांग्रेस के बीच ही इस विधानसभा उप चुनाव में सीधा मुकाबला होगा।
————