कइयों के चेहरे खिले, तो कई हुए मायूस, कुछ उद्योगपतियों का कहना बड़ी इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर लिए फैसले
लुधियाना 28 मार्च। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन की और से राज्य में बिजली पर दिए जाने वाले रिबेट और अन्य चार्ज कम किए हैं। जिससे इंडस्ट्री को काफी बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस संबंध में कमिशन की और से नोटीफिकेशन जारी कर दी है। लेकिन कही न कही इन आदेशों से बड़ी इंडस्ट्री को ही सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है। मीडिया और स्मॉल इंडस्ट्री को इससे कोई ज्यादा फायदा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। क्योंकि इसमें दी गई टीओडी (टैरिफ ऑफ द डे) रिबेट और 2500 केवीए लोड वाले मीटरों पर चार्ज कम किया है। यह दोनों सुविधाओं का फायदा सबसे ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री को ही होने वाला है। इस नोटीफिकेशन के बाद कई उद्योगपतियों द्वारा निराशा भी व्यक्त की गई है, तो कइयों द्वारा इसे सही बताया जा रहा है।
टीओडी रिबेट पर 25 पैसे किया कम
जानकारी के अनुसार टीओडी रिबेट यानि कि रात को जो इंडस्ट्री चलती थी, उसे पहले 75 पैसे प्रति यूनिट कम मिलती थी। लेकिन अब वे कम करके 50 पैसे कर दी गई है। जिसके चलते 25 पैसे इसे कम किया गया है। यानि कि अब इंडस्ट्री को 25 पैसे कम सस्ती बिजली मिलेगी। हालांकि रात के समय बड़ी इंडस्ट्री ही ज्यादा चलती है, ऐसे में इसका फायदा बड़ी इंडस्ट्री को ही ज्यादा होगा।
2500 केवीए मीटर पर चार्ज किए कम
वहीं कमिशन की और से 2500 केवीए के ऊपर वाले मीटर पर लगने वाले चार्ज को भी कम कर दिया है। जिसके चलते पहले जहां 320 रुपए प्रति केवीए चार्ज किए जाते थे, उसकी जगह पर अब 280 रुपए चार्ज होंगे। जबकि यह फायदा भी ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री को मिलेगा। वहीं पीक लोड हॉर्स में बिजली इस्तेमाल करने पर 2 रुपए चार्ज होते थे, वह पहले की तरह जारी रहेगें। इसमें बढ़ोतरी नहीं की गई है।
एक हाथ से दिया, दूसरे हाथ से छीना
कमिशन की और से जनरल कैटेगरी को सहुलियत देते हुए ऐनर्जी चार्ज 6.82 पैसे से कम करके 6.72 पैसे कर दिए हैं। लेकिन इसका फायदा तो जरुर होगा, मगर दूसरी तरफ सबसिडी भी कम कर दी है। अब इंडस्ट्री को मिलने वाली सबसिडी नई दरों पर मिलेगी। जिसे देख लगता है कि एक हाथ से इंडस्ट्री को फायदा दिया और दूसरे हाथ से ले लिया है।
छोटी व मीडियम इंडस्ट्री को नहीं राहत
कारोबारी रजनीश आहूजा ने कहा कि रेगुलेटरी कमिशन द्वारा जारी किए आदेशों से छोटी व मीडियम इंडस्ट्री को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। ज्यादा फोक्स बड़ी इंडस्ट्री पर किया गया है। टीओडी और 2500केवीए पर कम किए चार्ज का फायदा बड़े यूनिटों को मिलेगा। वहीं जनरल कैटेगरी को एक तरफ फायदे दिए और दूसरी तरफ सबसिडी कम करके नुकसान भी होगा। जिसके चलते मिला जुलाकर हिसाब बराबर है।
इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा
वहीं कारोबारी संदीप जैन का कहना है कि रेगुलेटरी कमिशन की जारी हुई नोटीफिकेशन के मुताबिक इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा। इसमें हर प्रकार की इंडस्ट्री को प्रॉफिट होगा। टीओडी को सरकार द्वारा कम किया गया है।