Listen to this article
जालंधर 31 दिसंबर। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में दो जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक दो जनवरी को शहर के स्कूल व कालेज बंद रहेंगे। दरअसल दो जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाऊन से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसके चलते यह आदेश जारी हुए हैं। श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के पवित्र प्रकाश पर्व को मनाने के उद्देश्य से और जनभावनाओं, धार्मिक आस्थाओं के साथ ही छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में अवकाश रखा जाएगा।
——-