पंजाब में 40 नए हुनर स्कूल शुरू होंगे, 6 नए वुमेन हॉस्टल बनेंगे, नई बसें खरीदेगी सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बजट सेशन में कई अहम ऐलान किए आप सरकार के शिक्षा मंत्री बैंस ने

चंडीगढ़ 28 मार्च। पंजाब विधानसभा का बजट सेशन शुरू हो गया। इस मौके शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा एक नया इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने जा रही है। जिसमें 80% पाठ्यक्रम इंडस्ट्री में होगा। यह उसी तरह होगा, जैसे एमबीबीएस की पढ़ाई होती है। इस योजना के तहत इंडस्ट्री को अपने परिसर में कैंपस स्थापित करना होगा।

बैंस ने कहा कि इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों की यह शिकायत थी कि उनके पास आने वाले युवाओं के पास सार्टिफिकेट तो होते हैं, लेकिन अनुभव की कमी होती है। चालीस नए हुनर स्कूल शुरू होंगे, आईटीआई में नए कोर्स शुरू होंगे। वहीं, 10वीं और 12वीं के बाद अलग से नया स्किल सार्टिफिकेट दिए जाएंगे। सरकार ने शिक्षा के लिए 1 हजार 650 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसके अलावा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में नए कोर्स शुरू करने के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब स्थापित होंगी।

बड़ी राहत मिलेगी 50 नए कोर्स शुरू होने से : शिक्षा विभाग 50 नए कोर्स शुरू कर ड्यूल डिग्री प्रोग्राम भी । साथ ही, विदेशी यूनिवर्सिटियों से सहयोग के लिए बातचीत चल रही है। यह सवाल आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने उठाते अपने विस क्षेत्र के कई संस्थानों में शिक्षकों की कमी की जानकारी दी। सदन में बलूचिस्तान में मारे गए 5 लोगों का मुद्दा शून्य काल में विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने उठाया। उन लोगों को बस से उतार सिर्फ इसलिए मारा, क्योंकि वे पंजाबी थे। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताया और यह मुद्दा भारत सरकार के समक्ष उठाना चाहिए।

कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली सरकारसे जो नॉलेज शेयरिंग समझौता किया था, उसकी वर्तमान स्थिति क्या है ? साथ ही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पंजाब के हिस्से के अधिकारियों की संख्या कम की जा रही है। वहां के डीजीपी, एसएसपी की शक्तियां भी सीमित की जा रही है। यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष जोरदारी से उठाना चाहिए।

तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने धान की खरीद में लूट का मुद्दा उठाया। उन्होंने चार हजार करोड़ की लूट हुई है। मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि धान की खरीद के लिए पैसा सीसीएल लिमिट में आता है। जितनी परचेज होती है, एमएसपी के मुताबिक किसानों के खातों में पैसा जाता है। ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। कांग्रेसी विधायकों के पास अगर कोई शिकायत है तो जानकारी दें। सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि एक हाउस कमेटी बना दे, पीड़ित कमेटी के सामने पेश हो जांएगे। अरोड़ा ने कहा कि शिकायत तो एक भी नहीं, कमेटी बनाने में कोई दिक्कत नहीं। स्पीकर ने कहा कि एग्रीकल्चर कमेटी बनी है। उसके सामने यह मामला उठाया जा सकता है।

शिक्षा बैंस मंत्री ने बताया कि स्कूलों में रखे सफाई सेवकों को डीसी रेट वेतन देने की कोई योजना नहीं है। 2022 से पहले किसी भी सरकारी स्कूल में सफाई सेवक और कैंपस मैनेजर के पद नहीं थे। इसके बाद हमने 200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया। हमारी कोशिश यही है कि बच्चे स्कूल से जुड़ें। जिस स्कूल में 100 बच्चे हैं, वहां हम स्कूलों को 3 हजार रुपए देते हैं। यह स्कूल की कमेटी तय करेगी कि स्कूल और बाथरूम की सफाई पर पैसे खर्च किए जांएगे। राज्य में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां 50 हजार रुपए तक दिए गए हैं। जहां 500 से अधिक बच्चे हैं, वहां दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। इसी तरह, कैंपस मैनेजर भी नियुक्त किए गए हैं और रात के समय चौकीदारों की तैनाती की गई है।

पंजाब में पहली बार कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में 6 वर्किंग वुमेन हॉस्टल बनेंगे। इनमें तीन मोहाली, एक-एक जालंधर, अमृतसर, बठिंडा में बनने हैं। इनका निर्माण कार्य एक मई से शुरू होगा और 31 मार्च, 2026 तक पूरा होगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपए का बजट है। यह सवाल मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने उठाया था।

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने एक सवाल पर कहा कि पंजाब में बसों की कमी के चलते सरकार 83 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत हायर करेगी। प्रिंसिपल बुधराम ने यह सवाल पूछा था। वहीं, मोगा जिले में जल्दी ही नया ग्रीन स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाया जाएगा।

विधानसभा में पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई की सालाना रिपोर्ट समेत कुल 7 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। वहीं, सीएम भगवंत मान जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और पानी की शुद्धता बहाल करने को प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा, विधानसभा की 4 कमेटियों के गठन का भी प्रस्ताव है, जिनमें लोक लेखा कमेटी और सरकारी कारोबारी कमेटी शामिल हैं। अब इन कमेटियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे।  पंजाब में खस्ताहाल पुलों के मामले में मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि इस मुद्दे पर कमेटी गठित की है, जोसभी पुलों का जायजा लेगी। उसकी रिपोर्ट मुताबिक कार्रवाई होगी।

भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने पीएमि आवास योजना के तहत पठानकोट जिले में मंजूर किए घरों ब्योरा मांगा। मंत्री ने बताया कि 1 हजार 506 घर स्वीकृत हैं। पूरे राज्य में इनके निर्माण के लिए 170.19 करोड़ रुपए का फंड इस्तेमाल किया गया। हालांकि, विधायक अश्वनी ने इस जानकारी को अपर्याप्त बताया। इस पर स्पीकर ने हस्तक्षेप करते  कहा कि मंत्री उचित जानकारी प्रदान करेंगे।

इससे पहले, वीरवार को सदन में पूरा दिन संत सीचेवाल पर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की टिप्पणी को लेकर माहौल गरम रहा। आम आदमी पार्टी ने बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। वहीं, सीएम भगवंत मान सने भी बाजवा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएलपी नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दूसरी ओर, बाजवा का कहना है कि जो शब्द मैंने कहे, उन पर कायम हूं। उन्होंने यह भी कहा

पंजाब विधानसभा में बजट पास कर दिया। विपक्षी दलों ने इस बजट को आधारहीन बताते हुए दलील दी कि सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। जबकि, वित्त मंत्री ने इसे अपने कार्यकाल का सबसे अच्छा बजट बताया और इसकी तुलना 2007 से 2022 तक की पिछली सरकारों के बजट से की। हालांकि, बजट सत्र के दौरान विपक्ष कमजोर साबित हुआ।

—————–

 

Leave a Comment