watch-tv

रायबरेली में आकाश और बंदरिया रानी की दोस्ती बनी कहानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इससे पहले आरिफ और सारस की दोस्ती ने बंटोरी थी सुर्खिया

जनहितैषी, 30 दिसम्बर, रायबरेली/लखनउ। अभी तक आपने आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से देखे व सुने होंगे पर आज हम आपको एक ऐसी दोस्ती के किस्से दिखाएंगे जिसे देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे , क्या वाइक में ऐसा हो सकता है ?

दरअसल राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल कर रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बंदरिया जिसका नाम रानी है वह घर मे एक महिला की तरह पूरे काम करते हुए देखी जा सकती है, बंदरिया बकायदा खाना बनाती है , रोटी बेलती है , बर्तन धोती है , सिलबट्टे में मसाला पीसती हैऔर इंसानों की तरह एक्टिविटी करती हुई देखी जा सकती है।

दरअसल रायबरेली जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूरी पर खागीपुर संडवा गांव हैं, जहा के रहने वाले आकाश व बंदरियां रानी की दोस्ती के किस्से सुर्खिया बटोर रहें है। बंदरिया रानी बीते 8 वर्ष पूर्व आकाश के घर आई और धीरे धीरे घर के सदस्यों के साथ मिल जुल गई और फिर आकाश की माता जी के साथ काम में सहयोग करने लगी, जिस तरह आकाश की मां बर्तन मांजती थी उसी तरह रानी ( बंदरियां) भी काम करती है, साथ ही खाना बनाते हुए भी दिखाई देती है यही नही बंदरिया रानी कुत्ते के साथ खेलती है, सबसे खास बात यह है कि अगर आकाश की आंखों में आंसू आ जाये तो बकायदा वह आकाश के आंसू पोछती हुई दिखाई देती है, दूर दराज से इन दिनों आकाश व रानी के किस्से सुन कर लोग आकाश के घर आ रहे है और उनसे मुलाकात कर इस हकीकत से रूबरू हो रहे है।

Leave a Comment