मिला मेहनत का इनाम, एसएचओ बने कुलदीप ने सुलझाए थे कई बड़े क्राइम केस
चंडीगढ़ 27 मार्च। यूटी पुलिस ने पहली बार सब- इंस्पेक्टर को एसएचओ लगाया गया है। डीजीपी सुरिंदर सिंह यादव ने सैक्टर-43 बस स्टैंड के चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह को इंडस्ट्रिल एरिया थाने का एसएचओ लगाया।
वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर को जिला क्राइम सेल का इंचार्ज लगाया गया है। डीजीपी के मुताबिक अगर इंस्पेक्टर काम नहीं करेंगे तो वह सब इंस्पेक्टरों को थाना प्रभारी लगा देंगे। पिछले महीने डीजीपी ने सैक्टर-तीन थाना प्रभारी नरेंदर पटियाल, सारंगपुरा थाना प्रभारी हरमिंदरजीत सिंह, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, सैक्टर-43 चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह, सैक्टर-61 चौकी प्रभारी गुरजीवन सिंह, एएसआई सुरजीत सिंह और सिपाही सरविंद कुमार को लंच पर बुलाया था।
डीजीपी ने सब इंस्पेक्टरों को पूछा था कि अगर आने वाले समय में उन्हें एसएचओ लगा दिया जाए तो क्या वह जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदारी मिलेगी तो वह जरूर निभाएंगे। कुलदीप सिंह सितंबर, 2012 को चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई के तौर पर भर्ती हुए थे। एसआई बनने के बाद साल 2019 में उन्हें पहली बार सैक्टर-17 बस स्टैंड चौकी प्रभारी लगाया गया। बाद पलसौरा चौकी, सैक्टर-24 चौकी प्रभारी और सैक्टर-61 चौकी इंचार्ज लगाया गया। साथ ही जिला क्राइम सैल में भी तीन महीने तक ड्यूटी की।
कुलदीप सिंह सब इंस्पेक्टर बैच में सबसे सीनियर हैं। कुछ ही महीनों में वह इंस्पेक्टर रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे। उन्होंने कई ब्लाइंड मर्डर, डकैती और अन्य बड़े केसों को सुलझाया है। उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
————–