सोनीपत के खरखौदा में ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक से टकराई बस, अपरेंटिस करने वाले 25 युवक घायल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 27 March : खरखौदा के सैदपुर जटोला रोड पर अजित इंडस्ट्री के पास बुधवार सुबह एक बस और लोडिंग ट्रक की टक्कर हो गई।

 

जिसमें करीब 25 अप्रेंटिस करने वाले युवक घायल हो गए। ये सभी आईटीआई करने के बाद अप्रेंटिसशिप के लिए आईएमटी खरखौदा में मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में जा रहे थे।

 

हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ। जब बस ओवरटेक करने के दौरान सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई।

 

घायलों ने बताया कि बस सुबह 4 बजकर 50 मिंट पर जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी।

 

जब बस गाँव जटोला-सैदपुर रोड पर स्टेट बैंक के नजदीक पहुंची, तो चालक ने आगे चल रहे लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान बस ट्रक से टकरा गई।

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार काफी युवाओं को गंभीर चोटें आईं।

 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों में से 10 को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई भेजा गया हैं। जबकि अन्य को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया हैं।

खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचे घायलों की पहचान अक्षय हिसार, रष्ट कुमार करनाल, अमरदीप करनाल, अशोक बिहार, शिवम गुप्ता प्रयागराज, विकास कुमार यूपी, रजत सैनी मुलाना, प्रिंस अजमेर, महेश सैनी शिखर, लाभ सिंह कैथल और पिंटू करनाल के रूप में हुई है। जबकि अन्य घायल अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा हैं।

 

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज गति में लापरवाही से ओवरटेक करने के कारण हुआ। मामले की जांच जारी है। वहीं, प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Comment