20 साल की युवती से शादीशुदा व्यक्ति एक साल तक बनाता रहा संबंध, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 मार्च। गांव फुल्लावाल में 20 वर्षीय युवती के साथ शादीशुदा व्यक्ति ने करीब एक साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसकी न्यूड वीडियो तक बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उससे अवैध संबंध बनाता रहा। थाना सदर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सेजदत्त गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ने कहा कि वह 2023 में लुधियाना काम करने के लिए आई थी। इसी दौरान उसकी पहचान आरोपी सेजदत्त गोस्वामी के साथ हो गई। आरोपी ने उसे शादी करवाने का झासा दिया और मार्च 2024 को बस स्टेंड के एक होटल में ले गया। आरोपी ने वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता मुताबिक उसे बाद में पता चला कि आरोपी गोस्वामी शादी शुदा है। जिसके बाद आरोपी से उसने बातचीत बंद कर दी। 7 फरवरी 2025 को वह अपनी बहन के साथ पंचकूला में चली गई। आरोपी गोस्वामी अब फिर लगातार फोन करके उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा है।

Leave a Comment