सोनीपत 25 March : पुरानी रंजिश किसी भी समय बड़ी घटना का रूप ले लेती है। ऐसा ही मामला देखने में आया है सोनीपत के राठधना स्टेशन के पास। जहां पर जा रहे एक युवक को चार-पांच बंदो होने घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक की उपचार के पश्चात उसे कीजिए रोहतक कर दिया गया है।
पीड़ित लकी ने बताया कि वह अपने किसी जानकार के दाह संस्कार पर गया था। जब वह वापस अपने घर आ रहा था तो राठधना स्टेशन के पास बरोटा गाँव के हिमांशु और जस्सी व अन्य 4 से 5 लड़को ने जिनका नाम लकी को नहीं पता उन्होंने घेर लिए और पीटना शुरू कर दिआ। इसी दौरान चाकू से हमला किया गया। हमला उसकी पीठ पर किया गया। जिसमे वह निचे गिर गया सभी आरोपी वहा से वारदात को अंजाम देके फरार होगये।
लकी के दोस्त ने बताया की लकी खेड़ी मंजात का रहने वाला है। इनका कोई आपसी कहा सुनी का पुराना मामला था। जिसके कारण हमला हुआ।