सोनीपत का मामा भांजा चौक पर टूटे पत्थर बने रहागिरो की अडचन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 25 March : शहर के सोनीपत में मामा भांजा चौक पर सिवर की मरमत 20 दिन पहले करी गयी थी लेकिन उसका मलबा वही छोड़ दिया जिसमे बड़े पत्थर वही पड़े है दरअसल ये रास्ता सोनीपत से दिल्ली रोहतक गोहाना को जोड़ता है जहाँ रहागिरो को जाम का सामना करना पड़ता है ऑटो चालकों को रिक्शा चालकों को खतरा बना हुआ है उन्होंने बताया की उनके ऑटो रिक्शा पलट जाते है और सवारियों समेत उनको चोट लग जाती है ऑटो रिक्शा चालकों ने बताया की बस स्टैंड से कच्चे क्वाटर और शहर में लोकल हम सवारी बिठा के चलते है लेकिन इस समस्या से हमें डर बन गया की कही हम हादसे का शिकार ना हो जाए वही दुकानदारों ने बताया की उनकी दुकानदारी इस समस्या के करण खराब हो रही है जाम को देख ग्रहाक दुकान पर नहीं आते लोगो की और दुकानदारों की प्रशासन से मांग है की जल्द से इस समस्या से निजाद दिलवाई जाए

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी