जस्टिस वर्मा के स्थानतंरण का कर रहे हैं विरोध
जनहितैषी, 25 मार्च, लखनउ। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला उनके मूल हाई कोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय में करने की सिफारिश की है। ये सिफारिश ऐसे समय में आई है, जब उनके सरकारी बंगले में आग लगने के बाद वहां भारी मात्रा में नकदी मिली। जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने के फैसले के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन में नाराज़गी फैल गयी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने उनके ट्रांसफर पर कड़ा एतराज जताते हुए उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट नहीं भेजने की अपील की है।
आर—पार की लड़ाई का एलान
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला होने पर भयंकर विवाद चल रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस तबादले के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। ट्रेड यूनियन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सुबह 10:00 बजे से हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 से विरोध प्रदर्शन शुरू कर हड़ताल कर दी है।
बैठक के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला
वकीलों ने कहा है कि जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने पर बार एसोसिएशन ने कहा है कि सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।अनिल तिवारी के आवास पर हुई कार्यकारिणी की बैठक के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया।