गिल कलोनी में पड़ते दुर्गा मंदिर में हफ्ते में तीन दिन फ्री मेडिकल कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दवाइयां भी मिलेगी मुफ्त

 

जीरकपुर 24 March : बलटाना की गिल कलोनी में पड़ते दुर्गा मंदिर में हफ्ते में तीन दिन फ्री मेडिकल कैंप लगाया जाता है। यह मैडिकल कैंप

डाक्टर तान्या गोयल एमबीबएस मेडिसिन की देख रेख में हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह सात से आठ बजे तक लगाया जाता है। पहले इन कैंप के दौरान मरीजों को बाहर से दवाई लिखकर दी जाती थी। लेकिन सोमवार से श्री कांशी चेरीटेबल इंडस्ट्रीयल एरिया फेस 1 द्वारा दवाइयां भी फ्री दी जाएंगी। यह सारी सेवा समाज सेवी तरसेम गोयल की देख रेख में की जाएगी। इन्होंने पहले भी पर्यावरण को बढावा देने के लिये जगह जगह पौधे लगाने का काम मोहाली जीरकपुर वा पंचकुला में शुरू किया था और आज भी यह सेवा चल रही है। गिल कालौनी में संस्था द्वारा पर्यावरण को साफ रखने के लिए स्लोगन लिखवाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके इलावा संस्था एक सैंटर लोहगढ रोड पर भी सुखदा केयर सैंटर नाम से चैरिटेबल ट्रस्ट खोल रखा है। जहा पर कोलोन हाईड्र थेरेपी से पेट की सफाई की जाती है। गिल कालौनी में सोमवार को लगाए गए कैंप के लिए स्थानीय निवासियों ने कांशी चेरिटेबल ट्रस्ट, तरसेम गोयल और डाक्टर तान्या गोयल का धन्यावाद किया। इस दौरान सोसायटी निवासी अमरजीत तनेजा प्रधान गिल कालौनी, सतपाल त्यागी प्रधान दुर्गा मन्दिर, रजिंदर सिंगला, रजिंदर दहिया बिटटु, वेद अरोडा, गोपाल बंसल, सी बी शर्मा, विजय शास्त्री,गोतम मिश्रा, पंडित दीपक के सहयोग का भी लोगों ने प्रसंसा की और उनका धन्यवाद किया।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —