जनहितैषी, 27 दिसम्बर, लखनउ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने पीएम मोदी की स्वामित्तव योजना की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग मकान में रह रहे थे लेकिन उनके पास मकान के कागज नहीं थे से इस योजना में इन लोगों को राहत मिलेगी और उनके पास मकान के पक्के कागज हो जाएंगे। वर्ष 2020 के शासनादेश से इस योजना को पुरे देश में लागू किया जाएगा। 29 हजार ग्राम वासियों को सीधे लिंक मैसेज आएगा जिससे वो स्वामित्व योजना के तहत सुविधा पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो पेपर्स मिलने वाले हैं उनके माध्यम से वो बैंक का ऋण भी ले सकेंगे। उनके पास एक गारंटी भी होगी और उसके घर के कागज होंगे इससे पहले कितनी भी सरकार आकर गई किसी ने नहीं सोचा अब लोगों के पास सम्पत्ति का कागज होगा मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
डिप्टी सीएम यूपी बृजेश पाठक का कहना है कि कि पीएम नरेंद्र मोदी देश भर के नागरिकों को जो उनके पुस्तैनी मकान थे जिस पर वो बहुत समय से रह रहे थे लेकिन उनके पास कागज नहीं थे कागज नहीं होने की वजह से दुश्वारियों का समाना करना होता था के लिए राहत के द्वार खोलने का काम किया हैं उनहोंने बताया कि आज वह स्वंय सीतापुर में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ लार्भाथियों को दिलवायेंगे।