watch-tv

एमके फैब्रिक्स और रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीन अग्रवाल एमके पर इनकम टैक्स की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आईटी विभाग ने तड़के ही कोठी व फैक्ट्री में दी दबिश, कई घंटों हुई पूछताछ, भारी मात्रा में टैक्स हेरफेर करने के आरोप
लुधियाना  26 दिसंबर। लुधियाना के नामी एमके अग्रवाल फैब्रिक्स और रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीन अग्रवाल एमके पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा एक्शन लिया गया है। विभाग की और से प्रवीन अग्रवाल के कनाल रोड पर कार्टन वुड स्थित उनकी कोठी और समराला में माछीवाड़ा रोड पर स्थित एमके अग्रवाल फैब्रिक्स पर रेड की गई। यह रेड तड़के छह बजे हुई, जो देर शाम तक जारी रही। चर्चा है कि प्रवीन अग्रवाल पर भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने के आरोप लगे हैं। रेड के दौरान आईटी की टीमों द्वारा प्रवीन अग्रवाल के होजरी कारोबार व रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले संबंधी अभी विभाग द्वारा कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार प्रवीन अग्रवाल की माछीवाड़ा रोड पर एमके अग्रवाल फैब्रिक्स नाम से फैक्ट्री है। उनकी तरफ से रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छा खासा नाम बना रखा है। हालांकि इस रेड के बाद होजरी व रियल एस्टेट सेक्टर में काफी हलचल मची हुई है। कारोबारियों द्वारा दूरा दिन एक दूसरे को फोन करके रेड संबंधी जानकारी हासिल की जाती रही।

बड़े ग्रुप की रेड के बाद एक्शन होने की चर्चा
वहीं चर्चा है कि विभाग द्वारा पहले एक नामी ग्रुप पर रेड की गई थी। उसी रेड के संदर्भ में प्रवीन अग्रवाल पर रेड की है। चर्चा है कि प्रवीन अग्रवाल द्वारा पिछले कुछ समय में कई बड़े कारोबारियों के साथ जमीनों को लेकर डील की है। जिसके चलते कई और लोगों के नाम भी इस कार्रवाई में सामने आ सकते हैं। चर्चा है कि शहर के कई और लोगों के भी इस एक्शन में फंसने की आशंका है।

भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने के आरोप
चर्चा है कि प्रवीन अग्रवाल पर भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने के आरोप हैं। हालाकि पिछले दिनों कई जमीनों की खरीद फिरौख्त को लेकर भी प्रवीन अग्रवाल एमके पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके चलते वह काफी समय तक अंडरग्राउंड भी रहे थे। हालांकि हाईकोर्ट द्वारा उनको राहत देते हुए जमानत दे दी थी। लेकिन चर्चा है कि इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई के बाद कई और लोगों पर भी टैक्स चोरी के आरोप के तहत रेड होने के संकेत है।

चंडीगढ़ के सुष्मा ग्रुप से भी हुई थी डील
चर्चा है कि प्रवीन अग्रवाल का चंडीगढ़ रोड पर बड़ी जमीन बेचने को लेकर चंडीगढ़ के सुष्मा ग्रुप के साथ भी एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन फिर किन्हीं कारणों से डील नहीं हो सकी। इस डील को लेकर प्रवीन अग्रवाल काफी चर्चा में भी रहे थे।

Leave a Comment