सेखों दंपति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया था सीबीआई ने
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 25 दिसंबर। भ्रष्टाचार से जुड़े एक पुराने मामले में यूटी पुलिस के सिक्योरिटी ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों की विभाग द्वारा डिमोट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर के कंधे पर लगे थ्री स्टार में से एक कम करके उनको सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है।
हालांकि भ्रष्टाचार से जुड़े इसी मामले में इंस्पेक्टर को सीबीआई द्वारा पहले क्लीन चिट दी जा चुकी है। दरअसल वर्ष 2023 में इंस्पेक्टर सेखों आपरेशन सेल में बतौर इंचार्ज तैनात थे। उसी समय सीबीआई ने हिस्ट्रीशीटर की शिकायत पर ट्रैप लगाकर मनीष और स्क्रैप डीलर अनिल गोयल को सात लाख रुपये मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। बाकायदा बाद में इसी मामले में एक कांस्टेबल का भी नाम सामने आया था।
पूछताछ में बताया गया था कि कांस्टेबल इंस्पेक्टर सेखों की एवज में यह सात लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। इसके बाद सीबीआई ने सेखों को भी इस मामले में पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच करवाई गई थी। हालांकि सीबीआई ने जांच के दौरान ही सेखों को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एक विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई थी। इस मामले की जांच एक डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी। बीते दिनों इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंपी गई थी। इस जांच रिपोर्ट के बाद ही पुलिस मुख्यालय की ओर से हरिंद्र सिंह सेखों को इंस्पेक्टर पद से डिमोट करके एसआई बनाने के आदेश जारी किए। उधर, इंस्पेक्टर सेखों की पत्नी भी यूटी पुलिस में ही तैनात है और सेखों दंपति के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपति का भी मामला दर्ज किया हुआ है। इस मामले में अभी सेखों दपंति के खिलाफ जांच चल रही है।
————