DMC हॉस्पिटल कमेटी में नए मैंबरों को शामिल किए जाने से छिड़ी चर्चाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 मार्च। लुधियाना के नामी डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में गुपचुप तरीके से 11 नए मेंबर्स को जोड़ने का मामला लगातार शहर में सुर्खियों में बना हुआ है। गोपनीय तरीके से मेंबर्स शामिल के चलते लगातार लोगों की प्रतिक्रियाए सामने आ रही हैं। जहां इन नए मेंबर्स में पुराने रह चुके मेंबर्स के परिवारों को ही पहल दी गई है, वहीं शहर के अन्य प्रतिष्ठ परिवारों ने भी इस पर बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें भी पूछ लिया जाता तो शायद उन्हें भी सेवा करने का मौका मिल सकता था। लेकिन कही न कही पुराने मेंबरों के वर्चस्व को कायम रखने के लिए यह सब खेल खेलने की चर्चा छिड़ी हुई है। क्योंकि नए मेंबर्स में कई परिवारों में से 2-2 मेंबरों को लिया गया है। ऐसी क्या मजबूरी थी कि एक ही परिवार से 2 मेंबर्स को सेवा देना जरुरी था। चर्चा है कि अगर देखें तो शहर में कई प्रतिष्ठ परिवार और भी हैं, जिन्हें कमेटी मेंबर बनाया जा सकता था।

क्या कई परिवार किए इगनोर : चर्चा है कि स्वर्गीय धर्मपाल बेक्टर के परिवार के साथ अनदेखी हुई है। क्योंकि बेक्टर परिवार द्वारा डीएमसी को दी गई सेवाओं को इगनोर नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार लुधियाना स्टील के स्वर्गीय राज कुमार जैन परिवार भी प्रतिष्ठ परिवारों में से एक हैं। स्वर्गीय राज कुमार जैन खुद अस्पताल के सर्वाधिक एक्टिव मेंबर रह चुके हैं। जिसे डीएमसी अस्पताल द्वारा खुद माना गया है कि वह मोस्ट एक्टिव मेंबर थे। इसके अलावा भी शहर के कई प्रतिष्ठ मेंबर्स हैं, जिन्हें बतौर मेंबर रखा जा सकता था। लेकिन फिर हैरानी जनक बात यह रही की इन परिवारों ओर नए बने मेंबरों को कमेटी में नए मेंबरों के शामिल होने एवं एक दूसरे को मेंबर बनाए जाए ने की जानकारी गुप्त रखी गई।

मुंजाल परिवार के सबसे ज्यादा मेंबर :

वहीं चर्चा है कि डीएमसी अस्पताल के नए मेंबरों में सबसे ज्यादा मेंबर मुंजाल परिवार के शामिल किए गए हैं। चर्चा छिड़ी हुई है कि आखिर मुंजाल परिवार के ही ज्यादा सदस्यों को मेंबर बनाकर आगे रखा गया है। लेकिन इससे शहर के कई नामी परिवारों के मन को ठेस पहुंची है कि उन्हें भरोसे में क्यों नहीं लिया गया। आखिर उन्हें भी इसकी जानकारी देकर फैसला लिया जा सकता था।

कई परिवारों को पूछने पर भी नहीं किया कमेटी में शामिल :

चर्चा है कि अस्पताल की मौजूदा मैनेजिंग कमेटी की और से शहर के कई प्रमुख परिवारों को फोन भी किए गए। जबकि उन्हें मेंबर बनने के लिए आॅफर भी किया। जिसके चलते परिवारों द्वारा इसके लिए हामी भी भरी थी। लेकिन फिर भी उन्हें कमेटी में शामिल ही नहीं किया गया।

यह हैं नए मेंबर्स : डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में चयनित किए गए मेंबर्स की सूची भी सामने आ चुकी है। जिसमें सिंटैक्स के विनीत सूद, सांवलका ग्रुप से रजनीश सांवलका नोडी, हवेली राम बंसी लाल परिवार से टीना नागपाल, आर.एन. गुप्ता एंड कंपनी से गौरव गुप्ता, ईवलाइन गारमेंट्स से दीपक डुमरा, हाइवे इंडस्ट्री से उमेश मुंजाल, बहल परिवार से राधिका जेतवानी, रॉलसन से संजीव पाहवा, शेफाली मुंजाल, उज्जवल मुंजाल, गंगा एक्रोवूल्स के डॉ. रविंदर वर्मा को भी शामिल किया गया है।

Leave a Comment