watch-tv

सामाजिक संगठन दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक मिलकर करेंगे 28 दिसंबर,को प्लाजा पर रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 24 दिसंबर  :  दलित संगठनो के नेताओ नरेंद्र चोधरी, अध्यक्ष दलित रक्षा दल, ओ, पी, चोपड़ा, अध्यक्ष, डा: बी, आर, अंबेडकर सयुंक्त संघर्ष मोर्चा, गीता राम, चेयरमैन, संविधान बचाओ संघर्ष समिति,सुनील बोध महासचिव ,प्रेम पाल चौहान, संविधान बचाऔ एकता मंच ओर भगत राज तिसावर अध्यक्ष,चंडीगढ़ अनुसुचित जाति, जनजाति एंव पिछडा वर्ग कल्याण एशोसिएशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर जी को लेकर संसद दिए बयान की कठोर शब्दों मे निंदा की ओर कहा कि देश के लोग किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे! देश के ऐसे ऊंचे पद पर बैठे नेता को यह बात शोभा नहीं देती, उनकी इस बात से पूरे देश के दलित समाज के लोगों में आक्रोश है इन्होने कहा है कि अमित शाह ने कहा है की अंबेडकर अंबेडकर करते हो अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो सात जन्म का स्वर्ग मिल जाता !

 

उन्होंने कहा कि भाजपा की घिनौनी मानसिकता को दर्शाता है इससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित हितेषी है और कहा है कि अंबेडकर बोलना आजकल फैशन हो गया है दलित नेताओं ने एक स्वर मे कहा है। कि दलित समाज के लोगों में अंबेडकर बोलना और लिखना गर्व महसूस करते है इस बात को लेकर उनको जलन क्यों होती है! दलित नेताओं ने एक सवर में कहा कि उनकी इस निंदनीय भाषण को लेकर देश भर मे दिनांक 28 दिसंबर, 2004 को ठीक 1 बजे रोष प्रदर्शन होगा, चंडीगढ़ में दलित संगठन सैकटर 17 मे नीलम सिनेमा के सामने प्लाजा पर यह रोष प्रदर्शन करेंगे।ओर देश के राष्ट्रपति और उपायुक्त, चंडीगढ़ प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र सौपेंगे कि अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए अन्यथा देश अंदोलन ओर तेज किया जाएगा नरेंद्र चोधरी अध्यक्ष भगत राज तिसावर !

Leave a Comment