watch-tv

नक्शा दो मंजिल का, बना डाली छह मंजिल बिल्डिंग निगम कमिश्नर ने कहा बिल्डिंग सील करेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

 

चंडीगढ़ 24 दिसंबर : मोहाली नक्शा दो मंजिल और इमारत छह मंजिल की। यह है सोहाना का हाल। बिना नियमों की पालन के गांव सोहना में कुछ कई मंजिल की इमारतें तक तैयार हो चुकी हैं। कई इमारतें तो बेसमेंट के साथ बनी हैं। लेकिन सवाल यह है कि यहां धड़ाधड़ ऐसे निर्माण होते चले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।फिलहाल रेजीडेंशियल इलाकों में सिर्फ तीन मंजिल की बिल्डिंग की इजाजत ही है। लेकिन सोहाना में रेजीडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों प्रकार की ही बिल्डिंग हैं। जिसमें कई तो रेजीडेंशियल कम कॉमर्शियल हैं। जिसमें लोगों ने नीचे दुकान बनाई हैं और ऊपर मकान। मोहाली के रेजीडेंशियल इलाकों में तीन मंजिल की बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति है।

 

सोहाना में सत्तर, सौ और 125 के साथ दो सौ से तीन सौ स्क्वायर फिट जमीन में भी बिल्डिंग भी तीन से चार मंजिल की हैं सोहाना में अवैध निर्माण के मामले हैं। यहां सख्ती न होने के कारण बेसमेंट खोदी जा रही थी। यहां पर कई जगह पर फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं है। इसके ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। -कुलजीत सिंह बेदी, डिप्टी मेयर, नगर निगम मोहाली ,हम सोहाना में लगातार सर्वे करवा रहे हैं। हमने कई बिल्डिंग चिह्नित कर ली हैं। उनको नोटिस भी भेजा जा चुका है और अब इनमें से कुछ बिल्डिंग को सील करने की तैयारी है। -टी बैनिथ, कमिश्नर नगर निगम, मोहाली

Leave a Comment