Listen to this article
सरकारी दफ्तरों समेत बोर्ड, निगमों में रहेगी छुट्टी, गुरु ब्रह्मानंद जयंती पर फैसला
हरियाणा 23 दिसंबर। हरियाणा में मंगलवार 24 दिसंबर को विशेष अवकाश रहेगा। गुरु ब्रह्मानंद जयंती के चलते सरकार ने हरियाणा सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अवकाश के आदेश जारी किए हैं।
मंगलवार को जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद की 116वीं जयंती है। इसलिए सरकार ने विशेष अवकाश की घोषणा की है। हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने आर्डर जारी किए हैं। जिसके तहत संबंधित विभागों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों व शिक्षा संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश के लिए लिखा गया है। हालांकि स्कूलों की कोई छुट्टी नहीं होगी। स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही क्लास लगेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में प्रतिबंधित अवकाश रहेगा। इसलिए कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी।
———–