बीजेपी के लोग एक दिन खोदते—खोदते सरकार को खोद देंगे— अखिलेश यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ज​नहितैषी, एटा/लखनउ/23 दिसम्ब। बाराबंकी के सपा विधायक द्वारा भाजपा को हिन्दू आतंकवादी कहे जाने वाले बयान पर अब सपा सुप्रीमो अलिखेश यादव ने स्वयं कमान संभाल ली है और पूछा है कि जो लोग नफरत फैलाते है, लोगो को मारते है सड़क पर नंगा कर देते है उन्हें क्या कहा जाए। संभल में मिल रहे मंदिरों पर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे ही खोदते रहेंगे और एक दिन खोदते खोदते अपनी सरकार खोद देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के लोग तानाशाह है, जो सत्ता में होते है वो तानाशाह होते है, रामायण में रावण तानाशाह था और महाभारत में कंस दोनों ही एक दिन समाप्त हो गए, ऐसे ही एक दिन इनका का अंत हो जायेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर पूजनीय है, भाजपा के सभी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए, प्रदेश में सारे गलत काम, जमीन पर कब्जे भाजपा के लोग के रहे है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि ये सब राजनीति से प्रेरित बयान है, ये भाजपा की अंडर ग्राउंड विचार धारा है, उन्होंने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री को एक भी फोन कर दे तो कोई सर्वे और सारे विवाद बंद हो जाएंगे, ये स्टेटमेंट राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक