जैसे ही अनजान नंबर से आई कॉल अटैंड की, अचानक कटने शुरू हो गए पैसे
चंडीगढ़ 22 दिसंबर। साइबर ठगी ने अब सिटी ब्यूटीफुल में सैक्टर 18-सी निवासी और यस बैंक में कार्यरत कर्मचारी को ही ठग लिया। बैंक कर्मचारी साहिल सिंगला के बैंक खाते से 1 लाख 48 हजार 204 की ठगी की गई।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित साहिल ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम सैक्टर 17 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी का मैसेज आया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। थोड़ी देर बाद उनके फोन पर बैंक ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे, जिसमें पता चला कि उनके खाते से पैसे कट रहे हैं।
साहिल ने तुरंत अपनी बैंक शाखा से संपर्क किया, लेकिन तब तक उनके खाते से 1 लाख 48 हजार 204 रुपये गायब हो चुके थे। साहिल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स और मैसेज से सतर्क रहें। ओटीपी या बैंक अकाउंट से जुड़ी किसी भी जानकारी को किसी के साथ साझा ना करें।
————–