watch-tv

प्राइवेट बस होने की बात कह पल्ला झाड़ने वाला प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया दो दिन के रिमांड पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीसीएम स्कूल में सात वर्षीय अमायरा की कुचलने से मौत का मामला

लुधियाना 22 दिसंबर। सेक्टर-32 के बीसीएम स्कूल में स्कूल बस द्वारा सात साल की अमायरा को कुचल दिया था। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में खुद को बेकसुर बताने वाले स्कूल प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया को आखिरकार पुलिस ने मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी गुलेरिया को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उस पर लापरवाही करने और सबुत मिटाने के आरोप लगे हैं। बता दें कि अमायरा की मौत होने के बाद प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया द्वारा कहा गया था कि जिस बस के नीचे आने से अमायरा की मौत हुई है, वह प्राइवेट बस है। यह कहकर उसने अपना पल्ला झाड़ लिया था। लेकिन यूटर्न टाइम अखबार द्वारा तब भी मुद्दा उठाया गया था कि स्कूल में प्राइवेट बसें ही बच्चों को लेकर आती जाती है, न कि सरकारी बसें आती है। जबकि स्कूल बस से आने जाने वाले बच्चों की जिम्मेदारी स्कूल की ही होती है। ऐसे में अगर बस ड्राइवर की लापरवाही है तो दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधक की भी लापरवाही है। जबकि अमायरा के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया द्वारा सबुत मिटाने की कोशिश की है।

Leave a Comment