चंडीगढ़ : एक शख्स से इमिग्रेशन कंपनी ने ठगे 25 लाख रुपये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का के युवक को दिया इंग्लैंड भेजने का झांसा, वीजा के नाम पर ऐंठ लिया कैश

चंडीगढ़ 22 दिसंबर। यहां सेक्टर 22 स्थित इमिग्रेशन कंपनी के खिलाफ  फाजिल्का निवासी असीम जयिया ने 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर कंपनी के मालिक नीरज भल्ला और अन्य ने उनसे पैसे लिए। आरोपियों ने वीजा प्रक्रिया पूरी नहीं की और बाद में संपर्क भी बंद कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता असीम जयिया ने पुलिस को बताया कि वह इंग्लैंड जाने की योजना बना रहा था। इसी दौरान उसे सेक्टर 22 की एक इमिग्रेशन कंपनी के बारे में पता चला। कंपनी के नीरज भल्ला और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें वीजा प्रोसेस के बारे में समझाया और प्रोसेसिंग के नाम पर एडवांस में पैसे ले लिए। कंपनी ने उनसे वीजा के नाम पर कुल 25 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज लिए, लेकिन वीजा समय पर जारी नहीं हुआ।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कई बार ऑफिस जाकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी के लोगों ने उन्हें टालमटोल कर गुमराह किया। इसके बाद उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस मामले में असीम जयिया की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सेक्टर 17 में एफआईआर दर्ज की गई है। नीरज भल्ला और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

———-

 

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी