मुद्दे की बात : पाकिस्तान बना रहा बैलिस्टिक मिसाइल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़ा खतरा : साउथ एशिया से बाहर अमेरिका तक हमले की क्षमता

हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब अमेरिका के लिए भी बड़ा खतरा बन रहा है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बाबत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर रहा है। वह ऐसी मिसाइलें बनाने में लगा है, जिसमें दक्षिण एशिया के बाहर अमेरिका पर भी हमला करने की क्षमता हो।

राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियां उसके इरादों पर गंभीर सवाल उठाती हैं। कार्नेगी एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक भाषण के दौरान जॉन फाइनर ने कहा कि साफ तौर पर हमें पाकिस्तान की गतिविधियां अमेरिका के लिए एक उभरते हुए खतरे के रूप में ही दिखाई देती हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़ी चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

विदेश विभाग की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइलों के विकास से होने वाले खतरे को देखते हुए लिया गया है। अमेरिका ने गुरुवार को बताया कि चार संस्थाओं को कार्यकारी आदेश 13382 के तहत प्रतिबंधित किया गया है, जो विनाशकारी हथियारों और उनके वितरण के साधनों के प्रसार से जुड़े लोगों पर लागू होता है। बयान के मुताबिक पाकिस्तान की ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ और उससे जुड़ी अन्य संस्थाएं जैसे अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड एंटरप्राइज पर पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरण आपूर्ति करने का आरोप है। अमेरिका के प्रतिबंधों की पाकिस्तान ने कड़ी निंदा करते हुए इसे पक्षपाती करार दिया है और कहा कि यह फैसला क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरनाक परिणाम लाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताएं उसकी संप्रभुता की रक्षा और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए हैं। प्रतिबंध शांति और सुरक्षा के उद्देश्य को विफल करते हैं। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसके रणनीतिक कार्यक्रम को 24 करोड़ लोगों का समर्थन प्राप्त है और इसे कमजोर नहीं किया जा सकता।

यहां काबिलेजिक्र है कि अमेरिका कभी पाकिस्तान का क़रीबी सहयोगी हुआ करता था और अब उसी ने पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर ये टिप्पणी की है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फ़ाइनर ने कहा कि पाकिस्तान जो कर रहा है, उससे अहम सवाल यह खड़ा होता है कि बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का उसका लक्ष्य क्या है।

फ़ाइनर ने थिंक टैंक कार्नेगी एन्डाउमेंट फ़ॉर इंटरनेशनल पीस ऑडिएंस में कहा, ”पाकिस्तान की गतिविधियों को अमेरिका के लिए उभरते ख़तरे के रूप में देखने के अलावा किसी और तरह से नहीं देखा जा सकता. पाकिस्तान ने आधुनिक तकनीक से लैस मिसाइलें विकसित की हैं।

———-