चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद
जीरकपुर 19 Dec : ढकोली एरिया में चोरी की मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जोकि दुकानदारों व स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे है। चोरों के हौंसले इस कदर बढ़े हुए है कि चोरी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ढकोली एरिया में ओल्ड अम्बाला रोड पर ढकोली थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित गुरु नानक एन्क्लेव मार्केट की एससीओ नंबर 71 में इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज की शोरूम के बाहर रखे सामन को चोर दिनदिहाड़े उठाकर ले गए। चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मोटरसाइकिल से आए दो चोर पहले आसपास घुमते है और फिर मौका देखकर शोरूम के बाहर रखे सामान को उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते है। यह चोरी की वारदात शाम के समय हुई है, मामले की शिकायत ढकोली पुलिस को दी गई। ढकोली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरु नानक एन्क्लेव मार्केट की एससीओ नंबर 71, एस.डब्ल्यू. एप्लायंसेज शोरूम के मालिक उज्जवल जैन ने बताया कि उन्होंने सामान डिलीवर करने के लिए आरो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज को शोरूम के सामने रखा हुआ था। बुधवार शाम करीब 5 बजे के आसपास वह शोरूम के अंदर एक आरो को चेक कर रहे थे, इसी मोटरसाइकिल से आए दो चोर एक आरो जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपये है उठाकर फरार हो गए। चोरी की घटना शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।