watch-tv

जीरकपुर मेन मार्किट के फ्लाइओवर पर चलती हुई कार को अचानक लगी आग 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर Dec 19 : चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर जीरकपुर मेन मार्किट के फ्लाइओवर पर चलती हुई कार को अचानक आग लग गई। गनीमत रही के महिला चालक की मस्तैदी के कारण उनकी जान बच गई। गश्त कर रही एसएसएफ व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। लेकिन जब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से कार को बलटाना चौकी में पहुंचा दिया गया था। जानकारी देते हुए कार चालक पूजा ने बताया की वह अपने काम से फ्री होकर अपनी एक महिला दोस्त के साथ खाना खाने के लिए चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही वह जीरकपुर फ्लाईओवर पर चढी तो कार के बोनट में से अचानक धुआं आने लगा और आग लग गई। जैसे ही आग का तपस उसके पैर को लगने लगी तो उसने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो गाड़ी अनक्ट्रोल होकर बिजली के खंबे से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ चली गई और रुक गई। जिसके बाद वह दोनों महिलाएं कार से बाहर निकल गई। तब तक आग काफी फैल चुकी थी और दमकल विभाग ने आकर कार पर काबू पाया। उन्होंने बताया की कार टाटा कंपनी टियागो कार थी जो उन्होंने डेढ़ महीना पहले ही ली थी। कार चालक पूजा ने बताया की हादसे में उनको हलकी चोटें आई हैं।

Leave a Comment