एसएसपी दीपक पारीक, एसपी मनप्रीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक मोहाली करनैल सिंह की अगुवाई में की जा रही नाकाबंदी
ड्रंक एंड ड्राइवन के लगातार लगाए जा रहे नाके, पीकर गाड़ी चलाने वालों के काटे जा रहे चालान
मोहाली, 18 Dec – मोहाली पुलिस द्वारा लगातार मोहाली के अलग अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है.। मोहाली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सख्त निर्देश देते हुए उनके चालान काटे जा रहे हैं.। मोहाली में लगते एयरपोर्ट रोड पर, जीरकपुर पटियाला लाइट प्वाइंट पर, चंडीगढ़ जीरकपुर बोर्डर पर डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह की अगुवाई में ड्रंक एंड ड्राइवन के नाके लगाकर गाड़ियों के चालान ओर कई गाड़ियां भी इंपाउंड की जा रही हैं.। ऐसे में उन्होंने बताया कि नाके से गुजरने वाले हर चालक को रोककर उनकी गाड़ी के कागजात चेक किए जा रहे हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां इंपाउंड की जा रही है.। ऐसे ने डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह नाके लगाए जाएंगे.।