पंजाब/यूटर्न/18 दिसंंबर: यूरोपीय देश जॉर्जिया के माउंटेन रिसॉर्ट में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 11 पंजाब के रहने वाले थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गैस लीक होने की जानकारी दी है। जॉर्जियाई आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम गठित की गई है। मृतकों के परिजनों से बात की जा रही है। मृतकों में संगरूर के दपंती समेत लुधियाना, मोगा और जालंधर के लोग शामिल थे। घटना को लेकर जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास ने भी दुख प्रकट किया है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक प्रेस वक्तव्य में दूतावास ने लिखा है कि जॉर्जिया के शहर गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुखी हैं। उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं, जालंधर के लद्देवाली फलाईओवर के साथ लगते कोट रामदास के रहने वाले व्यक्ति की भी घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रविंदर के रूप में हुई है।मृतक की पत्नी कंचन ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं। रविंदर विदेश गए थे, जो अपने बेटे का मुंह भी आज तक नहीं देख पाए। कंचन की बहन नीलम ने बताया कि जिस रात जॉर्जिया में तूफान आया था, उस दिन बहन के साथ जीजा की बात हुई थी। तूफान में काफी नुकसान होने की बात रविंदर ने कही थी। नीलम ने बताया कि वे 7-8 साल से विदेश में रह रहे थे। मौत से कुछ देर पहले बताया था कि रेस्टोरेंट में काफी काम है। पत्नी से बाद में बात करने को कहा था। रिश्तेदारों ने पैसे लगाकर रविंदर को दुबई भेजा था, लेकिन वहां पर एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की। जिसके एक माह बाद रविंदर वापस आ गए। दोबारा उनके परिवार ने पैसे लगाकर रविंदर को विदेश भेजा।
3 साल पहले शिफट हुए थे जॉर्जिया
दुबई में कुछ साल बिताने के बाद वे 3 साल पहले जॉर्जिया शिफट हुए थे। जहां पटियाला से जॉर्जिया में बसे 2 भाइयों के होटल में ऑर्डर लेने और बिलिंग का काम करते थे। नीलम ने बताया कि उनके बच्चे काफी छोटे हैं और केवी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बेटा पहली, एक बेटी तीसरी और दूसरी बेटी पांचवीं क्लास में है। परिवार ने प्रशासन से बच्चों की पढ़ाई में मदद करने और रविंदर के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है। परिवार ने बताया कि जॉर्जिया में पक्के होने के लिए पेपर तैयार किए हुए थे और उन पर पंजाब का नंबर लिखा था। नंबर देखकर वहां से एक युवक ने रविंदर की मौत के बारे में जानकारी दी थी।
———–
बेटे का मुंह भी नहीं देख पाए जालंधर के रविंदर, जॉर्जिया हादसे में गई जान; मौत से पहले पत्नी से कही थी ये बात
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं