पंजाब/यूटर्न/17 दिसंंबर: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा एक तरफ से जहां लोगों की सुविधा का ध्यान रख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अनोखी पहल और योजनाओं के साथ सरकारी कामों में भी आम लोगों की मदद ले रही है। ऐसी ही एक पहल ‘बिल लियाओ इनाम पाओ’ योजना है। हाल ही में पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने इस योजना के सफलता की ऐलान किया है। उन्होंने इस योजना के तहत दिसंबर 2024 तक ‘मेरा बिल’ ऐप पर अपना 3,592 विजेताओं को खरीद बिल अपलोड करने के लिए 2,11,42,495 रुपये के पुरस्कार दिए गए हैं।
सफल हुआ ‘बिल लियाओ इनाम पाओ’
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि सितंबर 2023 में शुरू हुई ‘बिल लियाओ इनाम पाओ’ योजना का उद्देश्य अनुपालन को बढ़ावा देना और ईमानदार टैक्स पेयर को रिवॉर्ड देना है। इस योजना के तहत अब तक ‘मेरा बिल’ ऐप पर 1,27,509 बिल अपलोड हुए हैं, जिसके लिए सरकार ने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पहले ही 2,752 विजेताओं को 1,59,93,965 रुपये के पुरस्कार बांटे जा चुके हैं। वहीं नवंबर 2024 महीने के लिए 15 लाख 2 हजार 10 रुपये के पुरस्कार जीतने वाले 247 विजेताओं के नाम का ऐलान की गई है।
क्या है योजना का उद्देश्य
वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि टैक्स पेयर को रिवॉर्ड देने के अलावा सरकार ने विसंगतियों वाले 749 बिलों के खिलाफ 8,21,87,862 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जो कर अनुपालन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राजस्व सृजन को बढ़ाने और पब्लिक फंडिंग के कुशल उपयोग को तय करने के लिए कई प्रगतिशील उपाय लागू किए हैं।
————-
सफल हुई पंजाब सरकार की ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना; 3592 विजेताओं को मिला करोड़ों का पुरस्कार
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari