साइबर ठगों द्वारा लोगों के व्हाट्सएप हैक कर रिश्तेदारों-जानकारों को भेजे जाते हैं मैसेज, पेमेंट ट्रांसफर करवा मार रहे ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डिजिटल अरेस्टिंग के बाद साइबर ठगी का नया फंडा

व्हाट्सएप बना लोगों के लिए जी का जंजाल
लुधियाना 17 दिसंबर। साइबर ठगों द्वारा पहले डिजिटल अरेस्टिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की जा रही थी। अभी प्रशासन व पंजाब सरकार इसका हल नहीं ढूंढ सकी और साइबर ठगों द्वारा लोगों से फ्रॉड करने का नया तरीका अपनाना शुरु कर दिया है। दरअसल, अब साइबर ठगों की और से लोगों के व्हाट्सएप हैक कर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों को पेमेंट की जरुरत संबंधी मैसेज भेजे जाते हैं। जिसके बाद अपना बैंक अकाउंट या गुगल-पे नंबर दे दिया जाता है। फिर उक्त खाते में पेमेंट ट्रांसफर करवाकर ठगी की जा रही है। लुधियाना के नामी लोगों को ही ठगों द्वारा अपना शिकार बनाया जा रहा है। चर्चा है कि शहर के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है। हालांकि इस वारदात को इतनी चालाकी के साथ अंजाम दिया जाता है कि किसी को शक तक नहीं हो पाता। चर्चा है कि ठगों द्वारा अपने जाल में फंसाने के लिए कॉल तक कर देते हैं। जबकि आवाज भी इस तरह निकाली जाती है कि शक न हो सके। अब देखना होगा कि ठगी के इस तरीके पर पुलिस व प्रशासन द्वारा रोक लगाई जा पाएगी या नहीं।

50 हजार रुपए तक मांगी जाती पेमेंट
चर्चा है कि ठगों द्वारा पहले व्हाट्सएप हैक किया जाता है। लेकिन उक्त व्यक्ति को इसका पता नहीं चल पाता। फिर उक्त व्यक्ति के व्हाट्सएप से उसके रिश्तेदारों, दोस्तों व जानकारों को मैसेज भेजे जाते हैं। जिसमें लिखा जाता है कि उसे पेमेंट की जरुरत है, वह शाम को वापिस कर देगा। जिसके बाद गुगल पे नंबर व अकाउंट नंबर भेज दिया जाता है। यह खाते ठगों के खुद के होते हैं। उक्त व्यक्ति के व्यवहार को देखते हुए लोगों द्वारा पेमेंट ट्रांसफर कर दी जाती है। पेमेंट भेजने के बाद ठगी का पता चलता है।

कम पेमेंट होने के चलते नहीं करते शिकायत
बता दें कि ठगों द्वारा शहर के हर व्यक्ति के साथ इस तरह साइबर ठगी नहीं की जा रही। बल्कि चयनित कर सिर्फ नामी लोगों को ही शिकार बनाया जा रहा है। क्योंकि नामी लोग 30 से 50 हजार तक की पेमेंट होने के चलते लोगों द्वारा इसकी शिकायत ही पुलिस को नहीं दी जाती। जिसके चलते वह ठगी होने के बाद भी शांत रहते है। लेकिन इसी वजह से यह वारदातें बढ़ती भी जा रही है।

लोगों को खुद होना पड़ेगा अवेयर
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय में साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के जरिए पंजाब के कई लोगों को अपना शिकार बनाया गया। सरकार अभी डिजिटल अरेस्ट को रोकने के लिए अवेयरनेस कर रही है और दूसरी तरफ ठगों ने वारदातों के लिए नया तरीका अपना लिया। लेकिन इन सब के बीच लोगों को खुद अवेयर होने की जरुरत है। अगर किसी जानकार के भी नंबर से पेमेंट संबंधी मैसेज या कॉल आए तो उस पर ध्यान न दें। जबकि उक्त जानकार को मिलकर पूरी बात करने के बाद ही पेमेंट देने के इच्छुक है तो दें, नहीं तो ऐसे ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर के मामलों में फंसकर ठगी का शिकार न हो।

व्हाट्सएप बन रहा परेशानी का कारण
नामी कंपनियों द्वारा लोगों की आपसी बातचीत करने के तरीके को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप लाया गया। व्हाट्सएप आने पर जीमेल व ईमेल बुरी तरह से फेल हो गए। लेकिन व्हाट्सएप एक तरफ कम्यूनिकेशन के लिए आसान तरीका बना तो वहीं अब यह लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। क्योंकि अब साइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप को अपना हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —