watch-tv

सरकारी ईट उठाने से मना किया तो पड़ोसी ने कर दिया जानलेवा हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हमले में पति-पत्नी गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

 

 

 

जीरकपुर 14 Dec : बाजीगर बस्ती नगला में सीवरेज के निर्माण के लिए आई सरकारी ईंट को उठाकर घर ले जा रहे एक युवक को उसके पड़ोसी रोक दिया जिसके बाद उक्त युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने पड़ोसी के घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ढकोली कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें फेस -6 मोहाली भेज दिया गया है। घायलों की पहचान 48 वर्षीय चरणजीत सिंह और उसकी पत्नी 45 वर्षीय प्रीतो देवी के रूप में हुई है। मामले की शिकायत जीरकपुर पुलिस को दी गई है। घायल चरणजीत सिंह के भाई सिमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी गली में नई सीवरेज पाइप डालने का काम चल रहा है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब उसका भाई और भाभी घर पर थी इस दौरान जब चरणजीत सिंह गली में खड़ा था तो उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक सरकारी ईंट उठाकर अपने घर ले जा रहा था।जिसके उसके भाई ने टोक दिया और ईंट ले जाने से मना कर दिया।सिमरजीत सिंह का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर उक्त युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर घर में घुसकर उसके भाई चरणजीत सिंह पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जब उसकी भाभी बीच-बचाव करने आई तो हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली और वे अपने भाई-भाभी को ढकोली कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लेकर आ गए। जहां जाँच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मोहाली फेस 6 सरकारी अस्पताल में भेज दिया। वहीँ इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है, फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले में बयान नहीं लिए गए है।

Leave a Comment