watch-tv

टीम कहकर चुनाव जीत ‘आशु गैंग’ बनाया : भिंदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वार्ड 60 से शिअद उम्मीदवार भूपिंदर भिंदा ने सूबे के पूर्व मंत्री पर किए जोरदार सियासी-हमले

लुधियाना 14 दिसंबर। वार्ड 60 से शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार भूपिंदर सिंह भिंदा ‘फुल-फॉर्म’ में है। शिअद जिला प्रधान होने के नाते भी वह आक्रमक-मुद्रा में हैं। इस बार उनके सामने सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की धर्मपत्नी ममता आशु कांग्रेस से उम्मीदवार हैं।

ऐसे में जाहिर तौर पर पूर्व कौंसलर भिंदा के निशाने पर टीम-आशु ही है। उन्होंने सीधे हमला बोलते इलजाम लगाया कि कभी चुनाव में टीम आशू कहकर लड़े, जीतकर आशु गैंग बना लिया था, यह मेरा सार्वजनिक आरोप है। इनकी सारी देन करप्शन, गुंडागर्दी, अहंकार ही रही। आशु टीम ने, भाईचारा खराब किया, गंदी भाषा इस्तेमाल की, हर हथकंडे अपनाए, प्रिंसिपल से बदतमीजी की। मेरे समेत कई  बिजनेसमैन पर झूठे पर्चे दर्ज कराए। समय बड़ा बलवान है, पूर्व कौंसलर से चुनाव हारकर आज आशु कहां हैं, सबको पता है। अब भी समय ही इनको जवाब देगा।

वह बोले कि 2012 में जब मैं कौंसलर था, उसके पहले गुरदेव नगर में सड़कें खस्ताहल थी,  पार्क जुए के अड्‌डे थे। बिना कोई वादा किए लोगों के सारे काम कराए। रोड कार्पेटिंग कराई, पार्क बनाए, स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। गुरदेव नगर में 14 तो सराभा नगर 13 ट्रांसफार्मर लगवाए थे। साथ ही दावा किया कि उनके मौजूदा वार्ड में भले ही भाजपा मजबूत है, लेकिन मेरे उनसे भी निजी रिश्ते हैं। इन्होंने ही साजिशन गुरदेव नगर-सराभा नगर को अलग किया, मेरे पुराने वार्ड को महिला आरक्षित करा दिया। फिर भी मुझे पूरा सहयोग मिला।

समय ने जवाब दे दिया। जनता अब भी इनको जवाब देगी।

भिंदा ने दावा किया कि गुरदेव नगर में पार्कों पर कब्जे के आरोप गलत थे इसीलिए मैंने यह मुद्दा नहीं उठाया था।

मेरा विजन साफ है, पहले कौंसलर रहते मैंने गुरदेव नगर को लेकर पहले भी कई अहम फैसले लिए थे। तब मेरा वार्ड 56 स्वच्छ भारत अभियान में अव्वल आया था। तत्कालीन मेयर एचएस गोहलवड़िया ने मॉडल वार्ड इसे घोषित किया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी मेरे वार्ड ने ही क्वालिफाई किया था।

साथ ही दावा किया कि स्मार्ट सिटी का विजन पूर्व मंत्री आशु का नहीं था, बल्कि हमारी शिअद-बीजेपी सरकार की देन थी। उल्टे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लूट का केंद्र बनाया। सराभा नगर मार्केट का गलत डिजाइन तैयार कराया, सारा पैसा बर्बाद किया।

टीम आशु ने ही मल्हार रोड का बेड़ा गर्क किया, कई जगह गलत डिजाइन बना फुटपाथ चौड़े कर पार्किंग घटा दी। पक्खोवाल रोड वाला फ्लाइओवर बनाया, मगर चौक में जाम की समस्या कायम है, अंडरपास तक गलत बना दिए, उनमें एक्सिडेंट होते हैं। सराभा नगर न्यू हाईस्कूल पर कब्जे के मुद्दे पर इलजाम लगाया कि स्कूल संचालक मड़िया ग्रुप भी आशु फैमली का नजदीकी है। इन्होंने नामचीन स्कूल बर्बाद कर दिया। जब भी पावर मिलेगी, पहली फाइल इसी स्कूल की खुलवा दोषियों को सजा दिलाउंगा।

———-

Leave a Comment