अमृतसर में 53 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे निगम चुनाव, 1 भाजपा और कांग्रेस के 3 नामांकन रद्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 14 दिसंबर। पंजाब में चल रहे निगम चुनाव में शनिवार प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। यह प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रत्येक वार्ड में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिए जाएंगे, ताकि सभी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर सकें। शुक्रवार को निगम चुनाव में स्क्रूटनी कमेटी ने एक दिन में 709 आवेदनों की जांच की। चुनाव आयोग को दोपहर 3 बजे तक सूचियों के साथ सूचना चिपकानी थी। लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में रात 11 बज गए। रात 11.15 बजे नगर निगम में सूचना चिपकाई गई। जिसमें स्पष्ट हुआ कि 709 में से 53 आवेदन खारिज हो गए हैं। अंतिम सूची जारी होने के बाद अब चुनावी जंग में सिर्फ 656 प्रत्याशी ही बचे हैं। अनुमान है कि आज बड़ी संख्या में आवेदन वापस लिए जाएंगे। जिसके बाद वार्डों में प्रत्याशियों की गिनती स्पष्ट हो जाएगी।

तीन कांग्रेस और एक भाजपा उम्मीदवार का पर्चा रद्द

स्क्रूटिनी कमेटी ने शुक्रवार देर रात एक भाजपा और तीन काग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन ही रद्द कर दिए। वार्ड 8 के भाजपा उम्मीदवार कपिल शर्मा पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया। जिसके बाद भाजपा नेता नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने पक्ष रखा कि जिस कोठी का हवाला देकर उनके उम्मीदवार के कागज रद्द किए जा रहे हैं, वे कपिल शर्मा के नाम पर है ही नहीं। इसी तरह वार्ड 2 से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण जोशी, वार्ड 74 से सुरजीत कौर और वार्ड 64 से सुरेंद्र सिंह का नामांकन को भी रद्द कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं व पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने आम आदमी पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं।

ईस्ट हलके में 159 नामांकन

निगम चुनावों के दौरान 12 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया था। अमृतसर के हल्का ईस्ट से 159 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। वहीं वेस्ट से 157, साउथ से 153, नॉर्थ से 128 और सेंट्रल से 112 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। आज नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस वार्ड से कितने उम्मीदवार मैदान में हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।