लुधियाना 12 दिसंबर। पंजाब जीएसटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एंड प्रवेशन यूनिट की और से बुढेवाल रोड पर मोंगा ब्रदर्स फर्नेस इंडस्ट्री यूनिट-2 पर रेड की गई। यह रेड बोग्स बिलिंग मामले में की गई। इस दौरान टीम द्वारा फर्म के दस्तावेज चैक किए गए और पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला। जांच के दौरान फर्म द्वारा 163 करोड़ रुपए की बोग्स बिलिंग करने का खुलासा हुआ। जिसके चलते जीएसटी की टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए फर्म के दोनों मालिक पवन दुआ और रोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया। यह कार्रवाई पंजाब जीएसटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एंड प्रवेशन यूनिट की और से डायरेक्टर जसकरन सिंह बराड़ की अगुवाई में की गई है। जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि मोंगा ब्रदर्स फर्नेस इंडस्ट्री यूनिट-2 में बोग्स बिलिंग की जा रही है। जिसके बाद शुक्रवार को टीम द्वारा रेड कर दी गई।
दो साल में 163 करोड़ की बोग्स बिलिंग, 50 करोड़ टैक्स चुराया
जीएसटी टीम को जांच के दौरान पता चला कि उक्त मोंगा ब्रदर्स फर्नेस इंडस्ट्री यूनिट-2 की और से पिछले दो साल के दौरान 163 करोड़ रुपए की बोग्स बिलिंग की गई है। जबकि इसके अलावा करीब 40 से 50 करोड़ रुपए का टैक्स भी चोरी किया गया है। इस तरह करके फर्म द्वारा लगातार सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
60 फर्मों के साथ मिलकर की 1270 करोड़ बिलिंग
वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त मोंगा ब्रदर्स फर्नेस इंडस्ट्री यूनिट-2 की और से 60 फर्मों को बिलिंग की जा रही थी। जबकि यह फर्में वे हैं, जिन्हें जीएसटी विभाग द्वारा पहले ही ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। इन फर्मों द्वारा मिलकर 1270 करोड़ रुपए की बोग्स बिलिंग की गई। जिसमें मोंगा ब्रदर्स फर्म द्वारा 163 करोड़ रुपए बोग्स बिलिंग की है।
फाइनेंस मिनिस्टर ने एक्शन के दिए आदेश
वहीं इस मामले का खुलासा होने के बाद पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा भी हरकत में आ चुके हैं। उनकी और से जीएसटी चोरी करने वालों पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी चोरी व बोग्स बिलिंग करने वाली किसी भी फर्म को बख्शा न जाए।