करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान, 15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति हुई थी ठप
लुधियाना 12 दिसंबर। महानगर में बुधवार देर शाम ताजपुर रोड स्थित 66 केवी सब-स्टेशन में भीषण आग लगी थी। जिस पर वीरवार तड़के काबू पाया जा सका। इस हादसे में 31.5 एमवीए क्षमता के दो बिजली ट्रांसफार्मर को भारी नुकसान पहुंचा।जानकारी के मुताबिक पीएसपीसीएल के निदेशक वितरण डीपीएस ग्रेवाल ने वीरवार को बिजली आपूर्ति की बहाली के प्रयासों की निगरानी को साइट का दौरा किया। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। बताते हैं कि एक ट्रांसफार्मर के एलवी साइड बुश में लगी आग दूसरे ट्रांसफार्मर तक फैल गई। जिससे कुल 7 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों ने सुबह तीन बजे तक अथक प्रयास किया, जिसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ।यहां गौरतलब है कि इस घटना से छह 11 केवी फीडरों से जुड़े लगभग 15,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। साथ ही 15 औद्योगिक फीडरों के माध्यम से आपूर्ति की जाने वाली लगभग 1,000 औद्योगिक इकाइयां प्रभावित हुईं। डायरेक्टर ग्रेवाल ने बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे बहाली कार्य करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पूरे जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी करेंगे। उन्होंने सभी टीमों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। उनके मुताबिक बुधवार देर रात वैकल्पिक स्रोतों के माध्यम से आवासीय बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। औद्योगिक इकाइयों को आपूर्ति बहाल करने को प्राथमिकता दी जा रही है और इसके भी जल्द बहाल होने की उम्मीद है। खराब हुए दो बिजली ट्रांसफार्मर में से एक रविवार तक और दूसरा ट्रांसफार्मर आगामी गुरुवार तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।
———-