किडनी फेल होने का खतरा, किसानों ने उनकी सुरक्षा बढ़ा लगाया बड़ा इलजाम, केंद्र सरकार करा सकती है हमला
पटियाला 12 दिसंबर। हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर सीनियर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणाव्रत को 16 दिन हो चुके हैं। ऐसे में उनकी सेहत अब नाजुक हो गई है।
जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत पर नजर रखने वाले निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है। उनकी कि़डनी कभी भी फेल हो सकती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इतना ही नहीं, डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा दिनों तक भूखा रहने के कारण उनके लीवर में भी दिक्कत आने का खतरा है।
बताते हैं कि वीरवार को भी किसानों ने सरकारी डॉक्टरों की टीम को रोका, जो डल्लेवाल की जांच करने पहुंची थी। किसानों का कहना है कि सरकारी डॉक्टरों को पहले डल्लेवाल की अभी तक की जांच-रिपोर्ट देनी होगी, उसके बाद ही उनको जांच करने देंगे। फिलहाल निजी संस्था के डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। इसके साथ ही डल्लेवाल की जांच के लिए अमेरिका से डॉक्टर आ रहे हैं, जो कैंसर की जांच करेंगे। इसके साथ ही उनकी हालत बिगड़ने पर किसानों ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। बुधवार रात किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर से वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने बड़ा इलजाम लगाया कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार किसानों पर हमला करा कर डल्लेवाल को हिरासत में ले सकती है। इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
———-