Listen to this article

											👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ 11 दिसंबर। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने यहां अहम ऐलान किया। जिसके मुताबिक पंजाब सरकार प्लेवे स्कूलों लिए नई पॉलिसी लागू करने जा रही है। जिसमें प्लेवे स्कूलों की इमारत से लेकर टीचर्स तक के लिए गाइड लाइन तय की गई है।