watch-tv

अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने डॉ. करमजीत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वीसी का पद 23 दिन से पड़ा था खाली, डॉ.करमजीत रहे हैं ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला के फाउंडर-वीसी

पटियाला/यूटर्न/10 दिसंबर। यहां गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. करमजीत सिंह नियुक्त किए गए हैं। गौरतलब है कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 23 दिन बाद 11वें वाइस चांसलर नियुक्ति हुई।

जानकारी के मुताबिक इसके पहले डॉ. जसपाल सिंह यहां वाइस चांसलर थे, जिनके रिटायर होने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब सरकार की सिफारिश पर डॉ. करमजीत सिंह को नया वाइस चांसलर नियुक्त किया। वह जल्द पदभार संभालेंगे।

डॉ. करमजीत सिंह इसके पहले जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला के संस्थापक कुलपति थे। वह 3 सितंबर, 2020 से अब तक वहां अपनी सेवाएं दे रहे थे। 38 साल के शिक्षण अनुभव के साथ डॉ. करमजीत सिंह को अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है। अपने करियर में डॉ. करमजीत सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में रजिस्ट्रार के पद पर भी काम किया।

जीएनडीयू की बात करें तो अमृतसर परिसर के अलावा जालंधर और गुरदासपुर में दो अलग-अलग क्षेत्रीय परिसर हैं। इसके अलावा, पंजाब भर में दो विश्वविद्यालय कॉलेज, 11 घटक कॉलेज और 169 संबद्ध कॉलेज हैं। 1969 में स्थापित इस विश्वविद्यालय से अब तक 10 कुलपति सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

——–

Leave a Comment