सिर पर चोट के निशान, रिश्तेदार से पीजीआई मिलकर घर लौटते समय हुए गायब
पंचकूला 10 दिसंबर। यहां पिंजौर बस स्टॉप पर एचएमटी में कांट्रेक्ट पर जॉब करने वाले शख्स का शव शक्की हालात में मिला। वह रविवार को अपने रिश्तेदार से मिलकर पीजीआई से घर लौटते समय गायब हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक मरने वाले की पहचान अब्दुल्लापुर के रहने वाले 60 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई। उनके सिर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कालका अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में हत्या का मामला नहीं लग रहा। यह हादसा लगता है, बारिश में जमीन गीली होने के चलते वह फिसलकर गिर गए होंगे।
मृतक के समधी रमेश कुमार के मुताबिक श्रवण कुमार रविवार को अपनी बहन के पोते से मिलने चंडीगढ़ पीजीआई गए थे। शाम को वहां से घर के लिए निकले थे। पंचकूला पहुंचने पर श्रवण के साथ फोन पर बात हुई थी। उन्होंने फोन पर बेटी से कहा था कि वह पुराने पंचकूला से कैब लेकर घर आ रहे हैं। आधे घंटे में घर पहुंचेंगे, लेकिन काफी समय बाद भी नहीं पहुंचे। बेटी ने दोबारा उनको कॉल की, लेकिन फोन स्विच ऑफ हो गया था। रिश्तेदारों ने सारी रात श्रवण को ढूंढा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन पिंजौर बस स्टैंड पर उनका शव मिला।
——–