लुधियाना 9 दिसंबर। पंजाब में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं। जिसे लेकर सभी पार्टी के नेताओं द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है। इसी बीच लुधियाना निगम चुनाव में सबसे अहम पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु की सीट मानी जा रही है। ममता आशु नए बने वॉर्ड 60 (पुराना 67) से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। इन चुनाव को लेकर ममता आशु से खास बातचीत की गई। जिसमें ममता आशु द्वारा पंजाब की आम आदमी पार्टी के आने के बाद लुधियाना में बड़े भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था और लोगों की सुनवाई न होने की बात ध्यान में रखकर ही जनता को वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पंजाब 25 साल पीछे हो चुका है। वॉर्डों में काम न होने के कारण लोग परेशान हो चुके है। ममता आशु ने कहा कि इस बार लुधियाना नगर निगम चुनाव में जनता सोच समझकर वोट डाले, क्योंकि आप सरकार न तो पहले विकास कार्य किए और न ही अब करेगें। आशु ने कहा कि पूर्व मेयर बलकार सिंह भारत भूषण आशु के टच में है। पूर्व मेयर बलकार सिंह की अगुवाई में हलका वेस्ट से चुनाव लड़े जाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि लोग उनके विकास कार्यों को देखते हुए वोटिंग करके विजयी बनाएंगे।
वॉर्ड को तीन हिस्सों में बांटा
ममता आशु ने कहा कि नई वार्डबंदी के तहत उनके वॉर्ड को पहले एससी रिजर्व किया गया। जिसके बाद उसे तीन हिस्सों में बांट दिया। अब मौजूदा समय में उनके वॉर्ड 60 में सरगोधा कॉलोनी, शक्ति नगर, न्यू लाजपत नगर और गुरदेव नगर हैं। जिसमें वोट की गिनती 5200 है। जबकि उनके साथ लगते वॉर्डों की वोट संख्या 13 से 14 हजार है। आशु ने कहा कि भारत भूषण आशु के हलका वेस्ट से विधायक रहते हुए विकास कार्यों की कमी नहीं थी। उनके वॉर्ड के वोटर समझदार है। लोग अपने नेता के विकास कार्यों और उनके कामों को देखकर ही वोट डालते हैं।
आप विधायक ने जो कहा, उससे उलट हुआ
ममता आशु ने कहा कि आप के हलका वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वे हलके सबसे सुंदर बनाएंगे, लेकिन आज उनके हलके में सड़कों पर कुड़ा बिखरा रहता है। उन्होंने कहा था कि करप्शन खत्म करेगें, लेकिन आज करप्शन पांच से 50 प्रतिशत बढ़ गई, जगह जगह अवैध इमारतें बन रही हैं। विधायक गोगी ने कहा था कि ट्रैफिक खत्म करेगें, लेकिन आज सड़कों पर सामान आ चुका है। लोगों को निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
नया 9 दिन पुराना 100 दिन वाली कहावत एकदम ठीक
आशु ने आप सरकार को आड़े हाथ लेते कहा कि वह रिवायती पार्टियां का शोर मचाते हैं। लेकिन उन्हें बता दें कि रिवायती पार्टियों के लीडरों के घर आगे की सड़कें एकदम साफ रहती थी और न ही उन्हें तीन तीन बार बनाया जाता था। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने बदलाव की उम्मीद से आप को जिताया। लेकिन वह जनता की सोच मुताबिक सही नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि यह कहावत बुजुर्गों ने सही बनाई थी कि नया 9 दिन और पुराना 100 दिन रहता है।
शहर में बना डाले दो पक्ष, इंडस्ट्री हुई पीछे
उन्होंने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल में लुधियाना में डाइंग इंडस्ट्री और काले पानी वाले दो पक्ष बन गए। इंडस्ट्री एकदम पीछे जा चुकी है। क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। आप सरकार ने जगह जगह करप्शन के बोर्ड लगाए कि हमनें इतने लोग करप्शन में पकड़ लिए, लेकिन आज करप्शन 50 प्रतिशत बढ़ गई। आशु ने कहा कि वह जनता से पूछना चाहती है कि उन्होंने पंजाब को आगे ले जाने को वोट की थी या पीछे ले जाने के लिए की थी।
आशु पर लगाए झूठे आरोप, नहीं कर सके साबित
ममता आशु ने कहा कि जब भारत भूषण आशु को पकड़ा तो 2 हजार करोड़ का घोटाला होने के आरोप लगाए थे। लेकिन एक रुपए का घोटाला होना साबित नहीं हुआ। अदालत में चालान भी आशु के नाम से नहीं है। पंजाब का एक भी व्यक्ति यह साबित नहीं कर सका कि आशु ने मंत्री रहते हुए रिश्वत ली थी। उन पर झूठे आरोप लगाए गए। लेकिन एक भी प्रूफ नहीं हो सका।
लोगों को घर बैठे दी सुविधा, आप सरकार ने करोड़ों कर डाले खराब
ममता आशु ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनकी तरफ से लोगों को घर बैठे सुविधा देते हुए आई ट्रिपल सी एप्प लाया गया। ताकि लोग निगम के हर कार्य को घर बैठकर ही कर सके और उन्हें लाइनों में न लगना पड़े। आप सरकार के पूर्व लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर की और से उसका उद्धाटन किया गया। लेकिन आज वह सिस्टम धुंल फांक रहा है। करोड़ों रुपए सरकार ने बर्बाद कर डाले और लोगों को सुविधा तक नहीं दी।