थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरी हुआ स्क्रैप से भरा ट्रक, लग्जरी कार में की वारदात, कारोबारी ने खुद ही तलाशा ट्रक और ढूंढकर दिए चोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना   7 दिसंबर। लुधियाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह लग्जरी कारों में चोरी की वारदातें करने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फोकल प्वाइंट का सामने आया है। थाना फोकल प्वाइंट से कुछ कदमों की दूरी पर बोलेनो कार सवार चोरों द्वारा करीब 10 टन स्क्रैप से भरा ट्रक चोरी कर लिया गया। यहीं नहीं वारदात के बाद चोर बोलेनो कार से ही सिक्योरिटी देते हुए चोरी किए ट्रक को वहां से दूसरी जगह पर लेकर गए। अगली सुबह कारोबारी ने पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल की, लेकिन पुलिस न पहुंचने पर उन्होंने खुद ही ट्रक की तलाश की। इस दौरान उन्होंने ट्रक और उसमें लोड स्क्रैप को अलग अलग जगह से ढूंढ भी लिया। यहां तक कि गैंग के दो मेंबरों को पकड़ भी लिया। जिन्होंने गैंग के दो सरगना की भी जानकारी दे दी। लेकिन फिर भी थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस द्वारा दुगरी के मुकेश मिश्रा की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी। लेकिन कारोबारी द्वारा इस संबंध में अफसरों से शिकायत की। जिसके बाद 9 दिन बाद पुलिस द्वारा मामले में चोरों को नामजद किया। जिनकी पहचान शेरपुर के सईयद और मोनू खान के रुप में हुई है। लेकिन अभी तक न तो दोनों सरगना पकड़े जा सके और न ही उनके गैंग के मेंबर काबू आए।

27 तारीख देर रात हुई वारदात
स्क्रैप कारोबारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि उनकी सुआ रोड ग्यासपुरा में रुदरा अलॉय के नाम से फर्म है। उन्होंने 27 नवंबर को ड्राइवर को ट्रक में करीब 10 टन स्क्रैप लोड करवाकर फोकल प्वाइंट स्थित वर्धमान स्पेशल स्टील में सप्लाई करने भेजा था। लेकिन रात ज्यादा होने के कारण स्क्रैप दी नहीं जा सकी। ड्राइवर ने गाड़ी फर्म के बाहर खड़ी कर दी। देर रात करीब पौने एक बजे चोर बोलनो गाड़ी में सवार होकर आए और ट्रक चोरी करके ले गए।

प्लॉट में तिरपाल के नीचे छिपा रखी थी स्क्रैप, कर रहे थे देखरेख
मुकेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें 28 नवंबर सुबह करीब साढ़े सात बजे वारदात का पता चला। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रुम 112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो उन्होंने खुद ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उन्होंने इस संबंधी अपनी स्क्रैप ट्रेडर एसोसिएशन को भी सूचना दी। सभी ने ट्रक की तलाश शुरु की। कैमरे खंगालते हुए वह फेस-8 के खाली प्लॉट में पहुंचे। जहां पर दो युवक बैठे थे। वहां जाकर पता चला कि चोरों ने ट्रक की स्क्रैप उक्त प्लॉट में रखी हुई थी, जबकि तिरपाल डालकर छिपाई थी और चोर गैंग के दो मेंबर रखवाली कर रहे थे। पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों को पकड़वाया। लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की और रोजाना सुबह थाने बुलाकर शाम को छोड़ दिया जाता है।

चोरों का पता चला, फिर भी नहीं किए थे नामजद
मुकेश मिश्रा का आरोप है कि गैंग के दोनों मेंबरों ने मौके पर ही बता दिया था कि गैंग के सरगना सईयद और मोनू खान है। लेकिन पुलिस ने एफआईआर अज्ञात लोगों पर दर्ज की। फिर अगले दिन उन्हें ट्रक साहनेवाल से आगे ब्रदर्स ढाबे के पास बरामद हुआ। एएसआई राकेश कुमार द्वारा न तो बोलेनो कार पकड़ी गई और न ही चोर गिरफ्तार किए। जिसके बाद उन्होंने एसएचओ अमनदीप सिंह से मुलाकात की। अब 9 दिन बाद एएसआई द्वारा डीडीआर काटकर दोनों सरगना को नामजद किया गया है।

मामले की जांच जारी
वहीं, एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Comment