कानपुर में गोली से छात्रा की मौत की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी : हत्या की आशंका से जारी गहन जांच 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– एक युवक से चल रहा था छात्रा का प्रेम प्रसंग जानकारी होने के बाद नाराज थे परिजन

 

– मौके से तमंचा – कारतूस भी बरामद

सुनील बाजपेई

कानपुर 07 Dec । इस महानगर में प्रेम प्रसंग के चलते हत्याओं और आत्महत्या का दौर लगातार जारी है ,जिसके क्रम में एक और छात्रा की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मृत्यु हो गई।

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। साथ ही पुलिस ने घर से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

मामले में छात्रा के माना पिता और भाई के बयान में विरोधाभास होने की वजह से घटना की वजह प्रेम प्रसंग से भी जुड़ी मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने घटना को आत्महत्या बताया है। 11वीं की इस छात्रा ने खुद अपने पेट पर फायर झोंका या किसी ने उसे गोली मारी, अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में लगातार जुटी हुई है।

यह घटना बिधनू के जामू गांव की है। यहां रहने वाले विनय सिंह चंदेल एक वकील के यहां मुंशी हैं। उनकी की बेटी श्रेया (16) की घर के अंदर ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई।

इस बारे में पुलिस ने ग्रामीणों से भी बात की। जिसमें सामने आया कि छात्रा की गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। उनका लव अफेयर खुलकर सामने आया, तब लड़की के पिता ने लड़के के परिवार पर दबाव बनाया। उनके बीच झगड़ा भी हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद लड़के का परिवार औरैया शिफ्ट हो गया। करीब 4 महीने पहले परिवार फिर गांव लौटा था। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया।

गांव के लोगों ने बताया कि अब एक बार फिर लड़का और लड़की मिलने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों से अलग-अलग बातचीत की। जिसमें लड़की की मां ने बताया कि घर के बाहर दुकान में गोली लगी है। पिता का कहना है कि घर के अंदर गोली चली। जबकि भाई बार-बार अपना बयान बदलता रहा। यही वजह है कि पुलिस घटना को संदिग्ध में पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित