जनहितैषी, 7 दिसम्बर, लखनउ। समाज में हर मोड़ पर वहशी दरिंदें मिल जाएगे। खबर फतेहपुर जिले से है जहां परचून की दुकान पर समान खरीदने गई 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुकानदार ने दुष्कर्म किया। किसी जागरूक ने इस घटना का वीडियो बना लिया तभी बात सार्वजनिक हो सकी। इस दुकानदार ने इस तरह की हरकत न जाने कितने बच्चों के साथ की होगी। अक्सर हम अपने छोटे बच्चों को गली मोहल्ले की दुकानों पर समान लेने भेज देते हैं लेकिन क्या कभी यह जानने की कोशिश करते हैं कि कही दुकानदार उनके साथ कैसा बिहेवियर कर रहा है।
घटना के बाद घबराई बच्ची ने अपने साथ हुई आप बीती जब परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गये। पीड़ित अपनी बच्ची को लेकर शिकायत और पूछने दुकानदार के पास गये तो दुकानदार आग बबूला हो गया और लोहे की रॉड से पीड़ित के सर पर वार कर दिया। पीड़ित के सर से खून बहने लगा पीड़ित जोर जोर से चिल्लाया, तब आसपड़ोस के लोगो ने दुकानदार को जमकर पीटकर पुलिस के किया हवाले ।