watch-tv

लुधियाना के मंजीत सिंह देवगन का बेटा सिमरन देवगन कनाडा पुलिस में भर्ती 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 07 Dec :  स्मार्ट सिटी के इंडस्ट्रियल एरिया ए में मशीन बनाने का कारखाना चलाने वाले कारोबारी मंजीत सिंह देवगन का बेटा सिमरन देवगन कनाडा पुलिस में भर्ती होकर पूरी पंजाबी और भारतीय कम्युनिटी को गौरवान्वित किया है

जानकारी अनुसार सिमरन पढ़ाई के लिये कनाडा गया था जहां पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीँ पर काम करने लगा और इसी बीच मौका मिलने पर अब कनाडा पुलिस का हिसा बन परिवार और देश का नाम रोशन किया है

गौरतलब है की पिता मनजीत देवगन भी लुधियाना पुलिस के साथ ट्रैफिक सुधार के लिए दिन का कुछ समये निकाल कर ट्रैफिक मार्शल की सेवा निभाया करते थे , बेटे के कनाडा पुलिस का हिस्सा बनने के बाद अब सारा परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया है

Leave a Comment