10 वर्षों से वीरान पड़े अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का सार्वजनिक अवकाश वाले दिन किया उद्घाटन, अधिकारियों व स्टाफ को बुलाया दफ्तर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टेंपरेरी तौर पर 5 मरीजों व 2 डॉक्टरों की भर्ती, पक्के तौर पर स्टाफ की तेनाती नहीं

कहा: 4.25 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अस्पताल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा

लुधियाना  6 दिसंबर : सिविल सर्जन कार्यालय में 2014 में बनकर तैयार हुए अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का आज जोर-जोर से उद्घाटन कर दिया गया उद्घाटन करने के अवसर पर आनंन-फाणन में पांच मरीजों को सरकारी अस्पतालों से लाकर भरती कर दिया गया और टेंपरेरी तौर पर ही दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद अधिकारियों व स्टाफ को छुट्टी वाले दिन कार्यालय बुलाया गया सिविल सर्जन कार्यालय में बने इस अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन कर हर बार की तरह कई दावो की बौछार की गई पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ.  बलबीर सिंह ने शुक्रवार को लुधियाना उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 30 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष  सुरेश गोयल, जिलाधीश जतिंदर जोरवाल, स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर डाॅ.  हितिंदर कौर अन्य अधिकारी व उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले इस अस्पताल को 10 बिस्तरों की सुविधा के रूप में चलाया जाएगा और बाद में इसे 30 बिस्तरों तक विस्तारित किया जाएगा।   यहां दो मेडिकल अफसर, नर्स, फार्मासिस्ट आदि आवश्यक स्टाफ भी तैनात किया गया है.   इस भवन का निर्माण 4.25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह आसपास के क्षेत्र के लोगों को सामान्य ओपीडी, आपातकालीन, दंत चिकित्सा, मातृ एवं शिशु सेवाएं, आंख, एक्स-रे और बुनियादी प्रयोगशाला परीक्षणों सहित मानक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।   यहां डायलिसिस सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।

तेनाती के लिए मागा कर स्टाफ, नहीं मिला

स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि नवंबर माह मे सिविल सर्जन ने डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लेकर डॉक्टर और स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन पत्र भेजा था परंतु उसे पर कोई कार्रवाई करने की बजाय सिविल सर्जन को इधर-उधर से डॉक्टर तैनात करने के लिए कहा और इसी तरह सिविल अस्पताल आदि से मरीजों को लाकर यहां भर्ती कर दिया गया इनमें से मरीजों के परिजन यह पूछते नजर आए कि उनके मरीज  इधर ही भर्ती किए जाएंगे या वापस भेजे जाएंगे

फिर किया सिविल अस्पताल को कॉरपोरेट हॉस्पिटल बनाने का दावा

स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की तरह आज फिर कहा कि जनवरी 2025 तक, लुधियाना सिविल अस्पताल एक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा में तब्दील हो जाएगा जो निजी कॉर्पोरेट अस्पतालों के बराबर सेवाएं प्रदान करेगा। यानी की 25 दिनों बाद राज्य सरकार ऐसा कौन सा कदम उठाएगी की सिविल अस्पताल कॉरपोरेट हॉस्पिटल की शक्ल में तब्दील हो जाएगा इस दौरान अपने संबोधन में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल के लिए 10 लाख रुपये और एक नई हाईटेक एंबुलेंस देने की घोषणा की.

स्टाफ की भर्ती के लिए प्रपोजल भेजना बाकी

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा ने कहा कि अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में सैंक्शंड पोस्टों के लिए एक प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजी जाएगी इसमें  मेडिकल ऑफिसर जिनमें डेंटल सर्जन, सर्जन, मेडिकल स्पेशलिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ तथा शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे इसके अलावा 10 स्टाफ नर्से, दो रेडियोग्राफर, दो फार्मेसी अफसर, चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा दो सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे

 

जिला लोक संपर्क कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री की अनदेखी

 

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जिला लोक संपर्क कार्यालय द्वारा उनके आगमन की अनदेखी की गई अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर किया है उद्घाटन की बात कई दिन पहले स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय थे परंतु जिला लोक संपर्क कार्यालय द्वारा इसे आज अपने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया शुक्रवार को शहर में कैबिनेट मिनिस्टर तरुण प्रीत सिंह तथा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के भी कार्यक्रम थे परंतु पहले तो स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की सूचना सही समय पर मीडिया को नहीं दी गई फिर उसके बाद विभाग द्वारा स्वास्थ्य मंत्री संबंधी प्रेस विज्ञप्ति भी सबसे बाद में भेजी गई जबकि अन्य मंत्रियों को पहल देते हुए उनके भाषण की कॉपी का अंग्रेजी पंजाबी और हिंदी में अनुवाद भेजा गया जबकि स्वास्थ्य मंत्री के मामले में ऐसा नहीं था

Leave a Comment