watch-tv

पंजाब सरकार विज्ञापन, मंत्रियों के कार्यक्रमों व कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर खर्च का ब्योरा दे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/6 दिसंंबर: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मार्च 2022 में सत्ता में आने के बाद से विज्ञापनों, मंत्रियों एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के आधिकारिक/अनौपचारिक कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर सार्वजनिक धन खर्च का ब्योरा तलब किया है। बलवंत सिंह और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि छठे पे कमीशन को लागू करने के बाद 1 जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 तक का बकाया सरकार ने जारी ही नहीं किया है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आप कर्मचारियों का बकाया तो जारी नहीं कर पा रहे, लेकिन विज्ञापनों पर पूरा खर्च किया जा रहा। सुनवाई के दौरान वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट उपसमिति की बैठक के बिंदु कोर्ट के सामने रखे गए। सरकारी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभों सहित महत्वपूर्ण वित्तीय दायित्वों का उल्लेख किया गया था।
हाईकोर्ट ने पिछले साल सितंबर में पंजाब सरकार को तीन महीनों में बकाए की यह राशि जारी करने के आदेश दे दिया था। पिछली सुनवाई पर वित्त सचिव ने कहा था कि इस बकाए को जारी करने में 18 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह राशि 2029-30 से 30-31 तक जारी कर दी जाएगी। इस पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई तो सरकार ने समय सीमा 2027-28, 28-29 तक बताई। इस पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार के पास अपने विज्ञापनों पर खर्च करने के लिए पैसे हैं, लेकिन इस कर्मियों के बकाए के लिए नहीं। लिहाजा हाईकोर्ट ने अब पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि 2022 जबसे उनकी सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से लेकर अब तक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापनों पर कितना खर्च किया है इसकी जानकारी कोर्ट को दी जाए।
————–

Leave a Comment

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-