जनहितैषी, 6 दिसम्बर, लखनउ/मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में रालोद के पूर्व विधायक नूरसलीम राणा की राना स्टील में जीएसटी की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। जीएसटी कर्मचारियों का आरोप है कि फैक्ट्री के कर्मचारियों ने टीम के साथ जमकर धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। यही नहीं उनकी एक कार के शीशे भी तोड़ दिये गये। हंगामे की खबर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कई थानों की पुलिस के साथ राणा स्टील पहुंचकर मोर्चा संभाला।
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पहले तो जीएसटी टीम को अपनी सुरक्षा में लिया और इसके बाद जमा लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इसी बीच पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा भी वहां आ गये। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में जीएसटी टीम की जांच पड़ताल करायी। पुलिस सुरक्षा के बीच जीएसटी टीम ने यहां फैक्ट्री में कई घंटे तक गहनता से जांच पड़ताल की। जीएसटी टीम यहां से दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिये।
जीएसटी टीम ने फैक्ट्री में हुए व्यवहार को लेकर पूर्व विधायक शाहनवाज राना सहित चार लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने की घटना के लिए पूर्व विधायक शाहनवाज राना, सद्दाम राना,शादिया पत्नी शाहजमा राना,सारिया पत्नी फैजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में पूर्व विधायक शाहनवाज राना,02 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया है।