फिरोजगांधी मार्केट में सीवरेज जाम, सड़क पर जमा हो रहा पानी, लोग हुए परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 दिसंबर। फिरोजगांधी मार्केट की पार्किंग में कई दिनों से पानी खड़ा होने की वजह से लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि मार्केट का सीवरेज जाम होने के कारण यह समस्या आ रही है। लेकिन नगर निगम द्वारा इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते लगातार यह समस्या बढ़ती जा रही है। मार्केट के लोगों का कहना है कि मार्केट में नामी व कॉर्पोरेट कंपनियों के ऑफिस है, जहां से लाखों रुपए हर महीने टैक्स इकट्‌ठा होता है। लेकिन फिर भी वहां के हालात बेहद दर्दनीय है। जबकि मार्केट में स्टूडेंट्स भी आते जाते है। लेकिन कई दिनों से खड़े इस पानी की दिक्कत के कारण लगातार बीमारियां पैदा हो रही है।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*