पंजाब/यूटर्न/5 दिसंंबर: पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बुधवार सुबह पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले को नाकाम कर दिया गया। पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए न केवल हमले को नाकाम किया, बल्कि आरोपी को भी वहीं दबोच लिया। सुखबीर बादल स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेवादार के तौर पर तैनात थे। जसबीर सिंह की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। हमला करने वाले खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौरा उर्फ नरेन सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। चौरा ने जैसे ही पिस्टल निकाल गोली चलाई, जसबीर सिंह ने उसे पकड़ लिया। गोली हवा में चली। इसके बाद एएसआई रशपाल सिंह और परमिंदर सिंह तुरंत भागे और आतंकी पर पकड़ मजबूत कर ली। हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जसबीर सिंह की ड्यूटी सुखबीर बादल के साथ लगी है। उनकी तैनाती अमृतसर सिटी पुलिस थाने में है। जसबीर सिंह के अनुसार उनको अलर्ट रहने को कहा गया था। पुलिस सुखबीर बादल की सजा के बाद अलर्ट मोड पर थी। सादी वर्दी में तैनात जसबीर सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं की और आतंकी को दबोच लिया।
कई मामलों में वांछित रहा है चौरा
जसबीर सिंह ने बताया कि हमलावर को देखते ही उनको शक हो गया था। आरोपी ने जैसे ही पिस्टल निकाली, उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया। फायरिंग हवा में हुई। जिसके बाद उन्होंने हमलावर को दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिस्टल छीनी। दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की मर्यादा को देखते हुए तलाशी नहीं ली जाती है। इसी वजह से आरोपी पिस्टल लेकर अंदर आने में कामयाब रहा। लेकिन वे लोग मुस्तैदी से खड़े थे। जसबीर पहले भी कई बड़े ऑपरेशनों का हिस्सा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आतंकी चौरा के खिलाफ पहले ही आर्म्स एक्ट और कई धाराओं में केस दर्ज हैं। जसबीर सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मियों की वजह से बड़ा हमला नाकाम हो गया। जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने बादल पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये हमला सिर्फ सुखबीर बादल नहीं, बल्कि हर उस शखस पर था, जो श्री दरबार साहिब में सेवा कर रहा था। पुलिस हमले की सखती से जांच करे।
मजीठिया ने खडे किये स्वाल
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि पुलिस कमिश्रर का यह ब्यान शर्मनाक है कि इस बात की जांच की जायेगी कहीं यह हमला सुखबीर बादल ने खुद ना करवाया हो,उन्होने कहा कि 175 लोगों की फौज उस समय कहां थी,जब यह हमला हुआ,यह तो एएसआई जसबीर ही था जो पिछले 22 साल से बादल परिवार का स्कियोरिटी अफसर था,जिसने अपनी जान पर खेल कर हमले को नाकाम किया। उन्होने एक वीडियों जारी कर आरोप लगाया कि पुलिस की हालत यह है कि 3 दिसंबर को एसपी हरपाल सिंह नरायण चौडा से हाथ मिला रहा था,जिस कारण संदेह होता है कि कहीं पुलिस विभाग ही तो सुखबीर बादल को मरवाना नही चाहता था। इस लिये इस मामले की जांच सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में करवाई जा सके तांकि सच्चाई बाहर निकल सके।
————-