जनहितैषी, 5 दिसम्बर, लखनउ/अलीगढ़। किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं किसान नेता राकेश टिकैत को उस समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब वह नोएडा के लिए घर से निकले थे। जैसे ही राकेश टिकैत अपने साथियों के साथ घर से निकले उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया गया। राकेश टिकैत की पुलिस के साथ कहा सुनी भी हुई। राकेश टिकैत टप्पल में भारतीय किसान यूनियन के के उपाध्यक्ष के घर पर रूके हुए थे। टिकैत ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। वह पैदल ही घर से निकले और यमुना एक्सप्रेस वे पर जैसे ही कार मे बैठे पुलिस ने उन्हें कार से उतार कर हिरासत में ले लिया। पुलिस फोर्स और राकेश टिकैत के बीच हुई जमकर नोकझोंक हुई। यमुना एक्सप्रेस-वे की एक साइड को पूरी तरह से अवरुद्ध किया गया उसके बाद मौके पर डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण व भारी पुलिस बल पहुंचा। पूरा घटनाक्रम अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि यह इनका पहला ट्रायल है तो अब हम भी अपना ट्रायल करेंगे। उन्होंने टप्पल से लखनउ तक की ट्रेक्टर यात्रा निकालने का एलान कर दिया है। वह आरपार की लड़ाई के मूड में है और सरकार को सीधी चुनौती दे डाली है।